इंदौर की सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोबींस टेक्रॉलाजीज लिमिटेड का राजस्व मार्च 2021 में समाप्त वर्ष में 19.2 फीसदी बढ़कर 196.36 करोड़ रुपये हो गया। गत वर्ष कंपनी का राजस्व 164.68 करोड़ रुपये था। वर्ष के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ 75 फीसदी बढ़कर 36.68 करोड़ रुपये हो गया। गत वर्ष यह 20.95 करोड़ रुपये था। विश्वस्तर पर चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में कंपनी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और इसी के बल पर उसने 232 रुपये प्रति शेयर की दर पर 10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों पुनर्खरीद का निर्णय लिया। पुनर्खरीद की प्रक्रिया भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की निविदा प्रक्रिया के अनुरूप की जाएगी। सन 2000 में स्थापित इन्फोबींस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाली सूचीबद्ध कंपनी है जो विभिन्न उद्यमों की आवश्यकता के अनुरूप सॉ टवेयर निर्माण करती है।
