पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने कहा है कि उसकी भुगतान सेवा से मार्च 2021 में 97 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुआ है। इसमें क्रमश: पेटीएम वालेट, पेटीएम फास्टैग, पेटीएम यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग से लेन देन शामिल है। पीपीबीएल ने एक महीने में औसतन 10 लाख बचत एवं चालू खाते खोले हैं, जिसके साथ उसके कुल खाते 6.4 करोड़ हो गए हैं और बैंक में कुल जमा 3,200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। यह तेजी से यूपीआई भुगतान में भी रेमिटर बैंक के रूप में भी जगह बना रहा है। नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन आफ इंडिया के मुताबिक सभी यूपीआई रेमिटर बैंकों की तुलना में पीपीबीएल में सबसे कम तकनीकी डिक्लाइन दर 0.11 प्रतिशत और सभी यूपीआई लाभार्थी बैंकों में 0.04 प्रतिशत रही है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक सतीश कुमार गुप्ता ने कहा, 'डिजिटल बैंकिंग और भुगतान में हमारा नेतृत्व जांचा परखा हुआ है और पूरे देश में हमारी सेवाएं हैं। हम देश भर के और तमाम कारोबारियों को सक्षम बनाते रहेंगे, जिससे वे डिजिटल भुगतान व्यवस्था में शामिल हो सकें और हमारे नवोन्मेषी और व्यक्तिगत जरूरत के मुताबिक बनाई गई पेशकश का लाभ उठा सकें।' पेटीएम वालेट में 32.5 करोड़ वालेट खाते हैं और 78 प्रतिशत से ज्यादा वालेट खाताधारक रोजाना इसका इस्तेमाल भुगतान में करते हैं। फर्म ने यह भी कहा कि उसके वालेट ट्रांजैक् शन में 85 प्रतिशत मर्चेंट ट्रांजैक्शन है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और किसाना की दुकानों से होता है। कंपनी ने 90 लाख फास्टैग बेचे हैं। कंपनी ने कहा है, 'वाहन मालिकोंं में उसे लोकप्रियता मिली है, जिसमें वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं। लोगों को बाधारहित सेवाएं और एकीकृत प्रणाली का लाभ मिला है, जिसमें न्यूनतम दस्तावेजों और तत्काल एक्टिवेशन के साथ ग्राहक सेवा समर्थन दिया गया।'
