आईएलऐंडएफएस ने पर्यावरण इकाई एवरस्टोन को बेची | ज्योति मुकुल / नई दिल्ली April 07, 2021 | | | | |
आईएलऐंडएफएस ने आईएलऐंडएफएस एन्वॉयरमेंटल इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड सर्विसेज लिमिटेड (आईईआईएसएल) और उसकी सहायक की बिक्री एवरएन्वायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को कर दी है, जो ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड (भारत का अग्रणी क्लाइमेंट फंड) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है, जिसका प्रबंधन एवरस्टोन कैपिटल करती है।
आईईआईएसएल के प्रवर्तक शेयरधारक केतौर पर आईएलऐंडएफएस के पास आईईआईएसएल की 97.54 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी थी जबकि बाकी 2.46 फीसदी आईएलऐंडएफएस एम्पलॉयी वेल्फेयर ट्रस्ट के पास थी। आईएलऐंडएफएस समूह के पास मौजूद आईईआईएसएल की पूरी शेयरधारिता का हस्तांतरण एवरएनवायरो को कर दिया गया।
इस बिक्री से आईएलऐंडएफएस के कुल कर्ज में 1,200 करोड़ रुपये की कमी आएगी। इसके अतिरिक्त कारोबार के साथ-साथ कंसल्टेंट समेत करीब 4,000 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है और इस तरह से आईएलऐंडएफएस समूह को सालाना करीब 50 करोड़ रुपये की बचत होगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। आईईआईएसएल की सहायक कंपनियों दक्षिण दिल्ली स्वच्छ इनिशिएटिव लिमिटेड, स्वयं स्वच्छ इनिशिएटिव लिमिटेड, आरडीएफ पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, ईस्ट दिल्ली वेस्ट प्रोसेसिंग कंपनी लिमिटेड और कनक रिसोसे4स मैनेजमेंट लिमिटेड का हस्तांतरण भी एवरएनवायरो को कर दिया गया है।
एवरसोर्स कैपिटल जीजीईएफ का प्रबंधन करती है, जिसकी स्थापना नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्क्चर फंड (एनआईआईएफ) और ब्रिटिश सरकार के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनैशनल डेवलपमेंट के एंकर निवेश से हुई है।
एनसीएलएटी की तरफ से मंजूर समाधान योजना के तहत पर्यावरण कारोबार की बिक्री आईएलऐंडएफएस समूह के कर्ज के समाधान की नए निदेशक मंडल की रणनीति का हिस्सा है। इसके साथ ही आईएलऐंडएफएस करीब 6,400 करोड़ रुपये के कर्ज का समाधान कर चुकी है।
|