राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) वृद्घि को सहयोग देने के लिए वित्त वर्ष 2022 में 3.9 लाख करोड़ रुपये तक जुटाएगा। नाबार्ड के चेयरमैन जी आर चिंताला ने कहा कि विकास वित्त संस्थान वित्त वर्ष 2021-22 में बाजार से 3.72 लाख करोड़ रुपये से 3.90 लाख करोड़ रुपये के बीच उधारी लेगा। इस रकम का उपयोग मार्च 2022 तक बही खाता को 7.5 लाख करोड़ रुपये तक विस्तारित करने की योजना को मजबूती देने के लिए किया जाएगा। वित्त वर्ष 2021 में उधारी 3.17 लाख करोड़ रुपये रही थी जो वित्त वर्ष 2020 के 2.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। रकम को ऋण पत्रों, सरकार से समर्थित दीर्घावधि बॉन्ड और लघु अवधि की फंडिंग के मिश्रण से जुटाया जाएगा।
