उत्तर प्रदेश का ऊर्जांचल कहे जाने वाले सोनभद्र जिले के अनपरा में निजी क्षेत्र के लैंको कंपनी के बिजली घर में रविवार तड़के हुई दुर्घटना में 13 श्रमिक घायल हो गए। घायल श्रमिकों में से 2 की हालात गंभीर है जबकि 8 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। लैंको के प्रबंधक एसके द्विवेदी ने बताया कि यूनिट-2 में मरम्मत का काम चल रहा था जहां मुख्य ब्रायलर की सफाई के दौरान बनाए गए प्लेटफार्म के टूटने से 13 संविदा श्रमिक घायल हो गए थे जिनमें से 5 को अस्पताल भेजा गया। अनपरा परियोजना में 600 मेगावॉट के ताप बिजलीघर का निर्माण व संचालन लैंको ने किया है। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 8 संविदा कर्मियों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई जबकि 5 का इलाज चल रहा है। पांचों संविदा कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लैंको कंपनी के थर्मल पावर प्लांट में हुई दुर्घटना को संज्ञान में लिया और स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मौक़े पर तत्काल राहत कार्य करायें। घायलों का समुचित इलाज कराया जाए तथा जो गंभीर रुप से घायल हों उन्हे स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर भेजा जाए। दुर्घटना की जाँच के निर्देश देते हुए उन्होने अपर मु य सचिव ऊर्जा से कहा कि तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक सेंथिल पांडियन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि दुर्घटना से किसी तरह का उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। जिस ईकाई में घटना हुई, वहां मरम्मत का काम चल रहा था। घटना की जानकारी के बाद उत्पादन निगम व एनटीपीसी के अधिकारियों को भी मदद के लिए भेजा गया।
उधर मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देश के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र ने मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की है। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में विद्युत उत्पादन निगम और एनटीपीसी के अफसरों की जांच कमेटी गठित की गयी है। कमेटी जांच कर जल्द अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।