जेऐंडके बैंक में अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये लगाएगी राज्य सरकार | अभिजित लेले / मुंबई April 04, 2021 | | | | |
जम्मू और कश्मीर की सरकार जेऐंडके बैंक (जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक) में प्रवर्तक हिस्सेदार के तौर पर 500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी लगाएगी ताकि लेनदार पर क्रेडिट लागत का दबाव कम हो।
रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि जेऐंडके बैंक को ऊंची क्रेडिट लागत के बीच वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही में पर्याप्त पूंजी बनाए रखने की खातिर मार्च 2023 तक अच्छी खासी इक्विटी की दरकार होगी।
बैंक का कॉमन इक्विटी टियर-1 (सीईटी) अनुपात दिसंबर 2020 में मामूली सुधरकर 8.56 फीसदी पर पहुंच गया जबकि न्यूनतम 7.38 फीसदी सीईटी की दरकार थी। जेऐंडके सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपये की पूंजी लगाए जाने से पूंजी पर्याप्तता अनुपात वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2021 की तीन लाभ वाली तिमाहियों में सुधरा। उसका सीईटी-1 मार्च 2020 में 8.42 फीसदी और मार्च 2019 में 9.13 फीसदी था।
बैंक ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि जेऐंडके सरकार ने 500 करोड़ रुपये तक की पूंजी लगाने की प्रतिबद्धता जताई है। बैंक का निदेशक मंडल पूंजी लगाए जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। 1 अप्रैल को बैंक का शेयर बीएसई पर 3.7 फीसदी चढ़कर 26.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने (आरबीआई) चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अप्रैल, 2021 से छह महीने आगे या नए चेयरमैन की नियुक्ति (जो भी पहले हो) तक बढ़ा दिया है। निदेशक मंडल ने मौजूदा मुख्य वित्त अधिकारी रजनी सराफ का कार्यकाल 5 अप्रैल, 2021 से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है जबकि मुख्य जोखिम अधिकारी तबस्सुम नाजिर का कार्यकाल 1 अप्रैल, 2021 से छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
इंडिया रेटिंग्स ने बैंक की लंबी अवधि का इश्युअर रेटिंग आईएनडी ए प्लस करने की पुष्टि की है। बैंक का परिदृश्य नकारात्मक है।
|