बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / April 04, 2021 | | | | |
मैक्रोटेक डेवलपर्स के जीएमपी में सुस्ती
ग्रे बाजार के ऑपरेटर पिछले सप्ताह कमजोर सूचीबद्घता के बाद अब सतर्क हो गए हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स (शुरू में लोढा डेवलपर्स के नाम से चर्चित) के शेयर में उसके 2,500 करोड़ रुपये के आईपीओ से पहले महज 3-5 प्रतिशत की तेजी पर ग्रे बाजार में सौदों की अदला-बदली हो रही है। यह आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। कंपनी के निर्गम की कीमत 483 रुपये और 468 रुपये प्रति शेयर के बीच है। कीमत दायरे के ऊपरी हिस्से पर, 21,740 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ यह डीएलएफ तथा गोदरेज प्रॉपर्टीज के बाद तीसरी सबसे बड़़ी सूचीबद्घ रियल्टी कंपनी बन गई है। - सुंदर सेतुरामन
एसी फर्मों के लिए पीएलआई की खुराक
बाजार के सीमित दायरे में रहने के साथ निवेशक निचले स्तर पर निवेश अवसर तलाश रहे हैं। कुछ निवेश सलाहकार अपने ग्राहकों को एयर कंडीशनर (एसी) निर्माता कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि वोल्टास, ब्लू स्टार, और अंबर एंटरप्राइजेज एसी निर्माताओं के लिए प्रस्तावित 5,100 करोड़ रुपये की उत्पादन-आधारित रियायत (पीएलआई) योजना से लाभ मिलने की संभावना है। यह रियायत योजना निर्माताओं को स्थानीय उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और उन्हें मदद प्रदान करेगी। मौजूदा समय में, घरेलू एसी उद्योग अपनी कुल जरूरत का 7 प्रतिशत हिस्सा आयात करता है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि पीएलआई योजना से भारत स्थित निर्माताओं के लिए 10,500-16,200 करोड़ रुपये का राजस्व अवसर मिल सकता है। - सुंदर सेतुरामन
एनआईआईटी में आर्बिट्राज के अवसर
एनआईआईटी ने 240 रुपये प्रति शेयर पर 237 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की घोषणा की है। विश्लेषकों का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए इस शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम ने एक आकर्षक अवसर प्रदान किया है। पुनर्खरीद कीमत 45 प्रतिशत है जो बीएसई पर एनआईआईटी के पिछले भाव 165.35 रुपये से काफी ज्यादा है। विश्लेषकों का कहना है कि छोटे निवेशकों के लिए स्वीकार्य अनुपात 20 प्रतिशत से ऊपर हो सकता है। यदि पुनर्खरीद भाव और बाजार कीमत के बीच अंतर ऊंचा बना रहता है तो मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर देने को इच्छुक हो सकते हैं। पुनर्खरीद 12 अप्रैल और 28 अप्रैल के बीच की जाएगी। - समी मोडक
|