कंपनियों के लिए विश्वसनीय स्रोतों से टेलीकॉम गियर खरीदने संबंधी नए लाइसेंस मानकों की तिथि नजदीक आने के साथ मोबाइल ऑपरेटरों ने अपने उपकरण मंगाने के समझौतों पर नए सिरे से काम करना शुरू कर दिया है। टेलीकॉम लाइसेंस मानकों में संशोधन किसी भी समय होने की उम्मीद है। खासकर दिशानिर्देशों में टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिशानिर्देश होंगे, जिसमें खासकर चीन से आने वाले नेटवर्क उपकरण लगाने पर नियंत्रण शामिल हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां 2जी, 3जी, 4जी सहित हर तरह की बैंडविथ के नेटवर्क मजबूत करने में निवेश कर रही हैं। ऑपरेटर अपने को चीनी उपकरण को लेकर खुद को जोखिम रहित करने की कवायद करक रहे हैं और उनकी कवयाद है कि गियर विनिर्माताओं के साथ मौजूदा समझौतों के नवीकरण न हों। भारती एयरटेल ने पहले ही चीन की उपकरण विनिर्माता हुआवेई की जगह राजस्थान और तमिलनाडु में इरिक्सन के उपकरण का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अन्य सर्किल से भी चीन के गियर हटाएगी। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर जियो दक्षिण कोरिया की उपकरण विनिर्माता सैमसंग के साथ जल्द ही बाध्यकारी समझौता खत्म होने वाला है। मौजूदा समझौते के मुताबिक सैमसंग केवल जियो को गियर की आपूर्ति कर सकती है, जबकि जियो के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। समझौते की अवधि खत्म होने के बाद सैमसंग भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों के साथ इस तरह के समझौते की कवायद कर सकेगी। सरकार जल्द ही देश के टेलीकॉम नेटवर्क में इंस्टालेशन के लिए विश्वसनीय उत्पादों और विश्वसनीय स्रोतों की सूची की घोषणा करेगी। डीओटी राष्ट्रीय सुरक्षा दिशानिर्देर्शों को शामिल करने के लिए लाइसेंस की शर्तों में संशोधन करने को तैयार है। यह आने वाले सप्ताह में किया जा सकता है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन के वेंडर साइबर सुरक्षा और निजता कानूनों का अनुपालन नहींं करते, जिसकी वजह दे देश व देश के नागरिकों की जासूसी होने की संभावना रहती है। टेलीकॉम नेटवर्क स्थापित करने के लिए विश्वसनीय स्रोतों व उत्पादों की सूची पर फैसला उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अध्यक्षता वाली समिति के फैसले की मंजूरी के बाद होगा। इस समिति में संबंधित विभागों, मंत्रालयों के सदस्य शामिल हैं, साथ ही उद्योग के 2 सदस्य और स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल हैं। डीओटी के दिशानिर्देशों में टेलीकॉम नेटवर्क में पहले से लगे उपकरणों को हटाने की अनिवार्यता नहीं है। इससे सालाना रखरखाव ठेकों या नेटवर्क के मौजूदा उपकरणों को अद्यतन करने पर रोक नहीं लगाई गई है।
