उत्तर प्रदेश देश के 88 शहरों से वायु मार्ग के जरिये जुड़ा | बीएस संवाददाता / लखनऊ March 30, 2021 | | | | |
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहर देश के 88 शहरों से हवाई सेवा के जरिये जुड़ गए हैं। लखनऊ, वाराणसी, बरेली, प्रयागराज के साथ ही आगरा और गोरखपुर से भी देश के कई बड़े शहरों से हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। साथ ही ललितपुर, झांसी, सोनभद्र, श्रावस्ती, अलीगढ़ और मुरादाबाद में हवाई सेवा शुरू करने का काम चल रहा है।
होली के मौके पर ही प्रदेश में सात नए मार्गों पर हवाई सेवा शुरू की गई है। सोमवार को आगरा-मुंबई और आगरा-अहमदाबाद की उड़ानें शुरू हुई हैं, तो रविवार को गोरखपुर से लखनऊ, प्रयागराज-भोपाल, प्रयागराज-भुवनेश्वर, आगरा-भोपला और आगरा-बेंगलुरु की उड़ान सेवा शुरू हो गई हैं।
मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने महायोगी गोरक्षनाथ हवाई अड्डा गोरखपुर में एलाइंस एयर की गोरखपुर-लखनऊ उड़ान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की। मु यमंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने यहां सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया। योगी ने कहा कि अभी गोरखपुर से सात प्रमुख शहरों के लिए उड़ान हैं और आगे इसका विस्तार भी होगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से लखनऊ हवाई जहाज से जाने में महज 1,470 रुपये और समय मात्र एक घंटा लगेगा। हरदीप पुरी ने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर से 13 नहीं, 30 उड़ानों की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में जल्द ही विमानों की नाईट लैंडिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।
रविवार को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया गया। इसका निर्माण पूरा होते ही टर्मिनल में 200 और यात्रियों के ठहराव की क्षमता बढ़ जाएगी। आज लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने के साथ वर्तमान में गोरखपुर से सात प्रमुख शहरों नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, प्रयागराज और लखनऊ के लिए सुविधा हो गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि चार साल पहले यूपी से 28 शहरों के लिए ही हवाई सेवा थी और अब यहां से 88 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाला देश में पहला प्रदेश बन रहा है। दो काम कर रहे हैं, जबकि तीन क्रियाशील होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी यात्री मिलेंगे, वहां से उड़ान की सुविधा दी जाएगी।
|