मिस्त्री के हिस्से का मूल्य करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये | कृष्ण कांत / मुंबई March 28, 2021 | | | | |
सूचीबद्ध क्षेत्र में होल्डिंग कंपनी की प्रचलित छूट के आधार पर टाटा संस का मूल्यांकन करीब 6.32 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। देश की शीर्ष सूचीबद्ध होल्डिंग एवं निवेश कंपनियां जैसे बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट्स, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बॉम्बे बर्मा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ईआईडी पैरी, वेदांत, टाटा इन्वेस्टमेंट और पिलानी इन्वेस्टमेंट फिलहाल अपने मौजूदा शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य के मुकाबले करीब 37 फीसदी की छूट पर कारोबार कर रही हैं।
टाटा संस की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील जैसी सूचीबद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी का मूल्य फिलहाल करीब 10 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा, समूह की होल्डिंग एवं प्रवर्तक कंपनी ने खुदरा, विमानन, रक्षा और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में टाटा समूह की गैर-सूचीबद्ध उद्यम में भी लगभग 37,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस लिहाज से टाटा संस में मिस्त्री परिवार की 18.4 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य मौजूदा विनिमय दर पर लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 16 अरब डॉलर होगा।
होल्डिंग कंपनी का शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (एनएवी) सूचीबद्ध कंपनियों में उसके निवेश का मौजूदा बाजार मूल्य, गैर-सूचीबद्ध कंपनियों निवेश, नकदी एवं बैंक बैलेंस के योग में से उसके बहीखाते पर मौजूद वित्तीय देनदारियों को घटाकर निकाला जाता है।
इस गणना में टाटा के ब्रांड मूल्य को समाहित नहीं किया गया है। टाटा संस टाटा ब्रांड नाम का उपयोग करने के लिए समूह की विभिन्न कंपनियों से मामूली रॉयल्टी अथवा शुल्क लेती है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि ब्रांड मूल्य को भी समाहित कर लिया जाए तो मिस्त्री की हिस्सेदारी का वास्तविक मूल्य उसके वित्तीय अथवा बाजार मूल्य के मुकाबले कहीं अधिक हो सकता है।
पिछले सितंबर में शापूरजी पलोनजी समूह ने टाटा संस मेंं अपनी हिस्सेदारी को करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये में बेचने के लिए सहमति जताई थी। यह मूल्य समूह की सूचीबद्ध कंपनियों एवं गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी पर आधारित था। उसने टाटा संस को 1.46 लाख करोड़ रुपये का ब्रांड मूल्य निर्धारित किया था। उसके बाद से अब तक टाटा समूह के बाजार पूंजीकरण में लगभग 31 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है।
बिजनेस स्टैंडर्ड के नमूने में शामिल 18 सूचीबद्ध होल्डिंग कंपनियों का एकीकृत बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 4.91 लाख करोड़ रुपये था जबकि उनका शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य 7.7 लाख करोड़ रुपये था। होल्डिंग कंपनियों का मूल्यांकन उनके शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य के मुकाबले कुछ छूट पर किया गया क्योंकि निवेशकों को उनके नकदी प्रवाह और पोर्टफोलियो कंपनियों को लाभांश भुगतान के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी।
बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट्स पूरी तरह एक होल्डिंग कंपनी है और उसका खुद का कोई कारोबार नहीं है। बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट्स का बाजार पूंजीकरण करीब 36,300 करोड़ रुपये है जबकि उसका शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य 1.18 लाख करोड़ रुपये है। इस प्रकार मूल्य में करीब 69 फीसदी का छूट रखा गया है। इसी प्रकार जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स फिलहाल अपने शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य के मुकाबले करीब 64 फीसदी छूट के साथ कारोबार कर रही है जबकि ग्रासिम के मामले यह आंकड़ा 47 फीसदी है।
विश्लेषकों का कहना है कि टाटा संस के मामले में छूट काफी कम होगी क्योंकि उसका आकार काफी बड़ा है और उसे टीसीएस जैसी कंपनियों से काफी लाभांश आय प्राप्त होती है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने समूह की विभिन्न कंपनियों से कुल करीब 24,000 करोड़ रुपये का इक्विटी लाभांश अर्जित किया। समूह की 17 सूचीबद्ध कंपनियों में टाटा संस की प्रत्यक्ष शेयर हिस्सेदारी का मूल्य करीब 54,000 करोड़ रुपये है।
|