भारत का एमकैप 200 लाख करोड़ रुपये से नीचे | समी मोडक / March 26, 2021 | | | | |
गुरुवार को भारत का बाजार पूंजीकरण 200 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया, जो इसने पहली बार 4 फरवरी को हासिल किया था।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन अभी 198.75 लाख करोड़ रुपये (2.73 लाख करोड़ डॉलर) है। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में इजाफा और कोविड के बढ़ते मामलों के चलते हुई हालिया गिरावट से बाजार मूल्यांकन में 11.5 लाख करोड़ रुपये की चोट पड़ी। भारत अब तक के सर्वोच्च बाजार पूंजीकरण 210.2 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर 3 मार्च को पहुंचा था। फीसदी के लिहाज से भारत का बाजार पूंजीकरण अपने सर्वोच्च स्तर से 5.5 फीसदी नीचे है, जो सेंसेक्स में अपने सर्वोच्च स्तर से आई 7.7 फीसदी की गिरावट से कम है। एक साल के आधार पर भारत का बाजार पूंजीकरण 92 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल मार्च में कोविड-19 के कारण हुई बिकवाली से भारत का बाजार पूंजीकरण घटकर 103.7 लाख करोड़ रुपये रह गया था।
बार्बेक्यू के आईपीओ को दो गुना आवेदन
बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को दूसरे दिन यानी गुरुवार को दो गुना आवेदन मिल गए। यह आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। रेस्टोरेंट शृंखला के आईपीओ में 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 273 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री होगी। आईपीओ का कीमत दायरा 498 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर मूल्यांकन 1,877 करोड़ रुपये होगा। बीएस
|