महाराष्ट्र : ऑफलाइन होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा | |
जगदीश चालके / मुंबई 03 21, 2021 | | | | |
इस साल होने वाली महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा ऑफलाइन होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन होने को लेकर बच्चों के माता-पिता बहुत दिन से परेशान थे। कोरोना संक्रमण बढ़ने से बच्चों के माता-पिता का आग्रह था कि यह परीक्षा ऑनलाइन होनी चाहिए, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा में गांव में रहने वाले बच्चों को नेटवर्क की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है, इस बात तो ध्यान में रखते हुए परीक्षा ऑफलाइन कराने का फैसला किया गया है।
10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से होगी। इसके बाद व्यावहारिक परीक्षा होगी।
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि परीक्षा वहीं होगी, जहां बच्चे पढ़ रहे हैं। पहले केंद्र पर यह परीक्षा होती थी। 10वीं की परीक्षा के लिए 30 मिनट ज्यादा मिलेंगे। यानी 3.30 घंटे क समय मिलेगा। परीक्षा 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। व्यावहारिक परीक्षा के असाइनमेंट लिखित परीक्षा के बाद स्कूल में प्रस्तुत करने हैं।
12वीं में विज्ञान की व्यावहारिक परीक्षा इस समय कम संख्या मे होगी। कला, वाणिज्य के छात्रों को लिखित परीक्षा के बाद 15 दिन के अंदर असाइनमेन्ट प्रस्तुत करने होंगे। गायकवाड ने आगे भी कहा कि अगर कोई छात्र कोरोना से बीमार है, तो उसके लिए जून में परीक्षा होगी।
|