बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / March 07, 2021 | | | | |
निफ्टी अपने 50-डीएमए पर बरकरार
बाजारों में पिछले सप्ताह अनिश्चितता दर्ज की गई और पहले तीन सत्रों में जहां 5 प्रतिशत की तेजी आई वहीं बाद के दो कारोबारी सत्रों में इसमें से करीब आधी तेजी गायब हो गई। तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में तेजी के रुझान में बने रहेंगे क्योंकि लंबे समय से निफ्टी अपने 50-दिन के मूविंग एवरेज (डीएमए) को बरकरार रखने में कामयाब रहा है, जो 14,585 पर है। शुक्रवार को, 50 शेयर वाला यह सूचकांक 14,938 पर बंद हुआ। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष रश्मिक ओझा का कहना है, 'नैसडैक ने 50-डीएमए तोड़ा और वह अब 200-डीएमए को तोड़ सकता है। एसऐंडपी 500 सूचकांक ने भी 50-डीएमए तोड़ा है। निफ्टी-50 अगले सप्ताह 50-डीएम को छू सकता है। यदि यह इस स्तर को तोड़ता है तो गिरकर 13,000-13,600 के दायरे में आ सकता है।' समी मोडक
ईजी ट्रिप प्लानर्स का जीएमपी 70 प्रतिशत
ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर की ग्रे बाजार में अच्छी मांग है और ऑपरेटर इसके लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम चुकाने को इच्छुक हैं। सूत्रों का कहना है कि कंपनी के शेयर में 300-330 रुपये प्रति शेयर के बीच अदली-बदली हुई है। ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ईजीमाइट्रिप डॉटकॉम का परिचालन करने वाली कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 186-187 रुपये प्रति शेयर का कीमत दायरा तय किया है। यह आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। कीमत दायरे के ऊपरी हिस्से पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,030 करोड़ रुपये होगा। ईजी ट्रिप एयरलाइन टिकट, होटल बुकिंग, और हॉलिडे पैकेज जैसी सेवाओं की पेशकश करती है। सुंदर सेतुरामन
क्विक हील पुनर्खरीद पर निवेशकों की नजर
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर निर्माता क्विक हील कई अमीर निवेशकों द्वारा उसके शेयर में लॉन्ग पोजीशन बनाए जाने की वजह से सुर्खियों में है। कंपनी ने घोषणा की कि उसका बोर्ड शेयर पुनर्खरीद पर निर्णय के लिए बुधवार को बैठक करेगा जिसके बाद उसका शेयर शुक्रवार को 4 प्रतिशत चढ़ गया। पिछले 6 महीनों के दौरान यह शेयर 40 प्रतिशत चढ़ा है जो सेंसेक्स में आई 30 प्रतिशत की तेजी से भी ज्यादा है। एक विश्लेषक ने कहा, 'शेयर महज 16 गुना के 12 महीने के पी/ई के साथ कारोबार कर रहा है। पुनर्खरीद से बाजार में सकारात्मक संकेत गया है। यदि कंपनी अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों की तरह दमदार प्रदर्शन में सफल रही तो वह मजबूत वृद्घि की राह पर बढ़ेगी और उसका शेयर मौजूदा स्तरों से काफी ज्यादा चढ़ सकता है।' समी मोडक
|