ओडिशा सरकार और आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड ने आज ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में अत्याधुनिक एकीकृत स्टील संयंत्र लगाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस पर 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा।आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माताओं में से एक है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।मित्तल ने कहा कि वह केंद्रपाड़ा में एकीकृत स्टील संयंत्र ओडिसा सरकार के साथ साझेदारी में लगाने को लेकर काफी प्रसन्न हैं, जो ओडिशा में एमएम/एनएस के अन्य निवेश के अतिरिक्त होगा। कंपनी पारादीप में 60 लाख टन क्षमता वाला पैलेट संयंत्र लगा रही है, जिसका विस्तार 1.2 करोड़ टन तक किया जाएगा।
