देश के उत्तरी एवं अन्य हिस्सों में ताममान बढऩे के साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स विनिर्माताओं, विशेषकर कूलर, एयर कंडिशनर (एसी) एवं रेफ्रीजरेटर बनाने वाली कंपनियों के कारोबार में तेजी आने के आसार हैं। मार्च से मई 2021 की अवधि के लिए मौसम विभाग की ओर से जारी ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान के अनुसार देश के चुनिंदा क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है।मौसम विभाग ने कहा है, 'आगामी गर्मी के मौसम (मार्च से मई) के दौरान देश के उत्तरी, उत्तर पश्चिमी एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अधिकर हिस्सों, मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों और उत्तरी प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ तटवर्ती हिस्सों में तापमान मौसमी अधिकतम से ऊपर रहने के आसार हैं।'विश्लेषकों का कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो अगले कुछ महीनों के दौरान कूलिंग एवं रेफ्रीजरेटर विनिर्माताओं के लिए कारोबार की अच्छी संभावनाएं रहेंगी। उनका मानना है कि सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से भी इस क्षेत्र की कंपनियों को मदद मिलेगी।जेफरीज की विश्लेषक लविना काद्रोस और अपूर्वा बहादुर ने 25 फरवरी के नोट में लिखा है, 'विशेष तौर पर उत्तर भारत में तापमान बढऩा अभी-अभी शुरू हुआ है। डीलरों से हुई बातचीत से पता चलता है कि इस साल गर्मी के मौसम में एसी की बिक्री में तेजी के साथ-साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की दमदार मांग रहने की उम्मीद है।'दिसंबर तिमाही के दौरान स्टॉक करने से डीलरों को मदद मिली है क्योंकि जनवरी 2021 से उत्पाद की कीमतों में 5 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। विश्लेषकों ने कहा है कि वोल्टा/ब्लू स्टार को मौजूदा स्तर से आगे बढ़ाने के लिए अगले दो-तीन सप्ताह के दौरान तापमान में लगातार वृद्धि महत्त्वपूर्ण होगी।स्टॉक एक्सचेंज पर मार्च 2020 के बाद कंज्यूमर ड््यूरेबल्स सूचकांक का प्रदर्शन प्रमुख सूचकांक के लगभग अनुरूप रहा है। इस दौरान कंज्यूमर ड््यूरेबल्स सूचकांक में 85 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 89 फीसदी की वृद्धि हुई।उपभोक्ता वस्तु एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कुछ व्यक्तिगत शेयरों में उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई। एसीई इक्विटीज के आंकड़ों से पता चलता है कि डिक्सन टेक्नोलॉजिज और अंबर एंटरप्राइजेज के शेयरों में इस दौरान 200 से 400 फीसदी के दायरे में वृद्धि हुई।ब्लू स्टार, हैवेल्स इंडिया, वोल्टास, व्हर्लपूल और सिम्फनी जैसी कूलिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में 45 फीसदी से 145 फीसदी के दायरे में वृद्धि हुई। इनमें ब्लू स्टार, वोल्टास और सिम्फनी (साथ ही जॉनसन के नियंत्रण वानली हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया) के शेयरों में फरवरी 2021 के बाद अब तक 18 से 35 फीसदी के दायरे में बढ़त दर्ज की गई है।जेफरीज का कहना है कि बिजली दरों में बढ़ोतरी और घर से काम करने के कारण उपयोगिता बढऩे के साथ ही पिछले कुछ महीनों के दौरान देखा गया है कि ग्राहक 3 स्टार एसी के बजाय 5 स्टार एसी खरीदने पर 4 से 6 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने के लिए पहले से ही तैयार हैं।जेफरीज के नोट में कहा गया है, 'बिक्री में इन्वर्टर एसी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है और गैर-इन्वर्टर एसी की हिस्सेदारी घट रही है। टियर-1 शहरों में इसमें उल्लेखनीय गिरावट आई है जबकि टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में उसकी हिस्सेदारी घट रही है। एलजी ने अतिरिक्त सुविधाओं और अधिक मूल्य के साथ अपने उत्पाद उतारे हैं और वोल्टास का स्टॉक कुछ जगहों पर खत्म हो चुका है। ब्लू स्टार, हैवेल्स-लॉयड और हिताची कीमत एवं ग्राहकों की रुचि के मोर्चे पर अपनी जमीनी पकड़ मजबूत कर रही है।'
