रीन्यू पावर नैसडैक में सूचीबद्ध होने के बाद अंतरराष्टï्रीय स्तर पर रकम जुटाने और पर्यावरण, सामाजिक एवं कंपनी प्रशासन (ईएसजी) में निवेश का फायदा उठाने की योजना बना रही है। कंपनी इस सूचीबद्धता के जरिये वित्त वर्ष 2025 तक अपनी इक्विटी जरूरतों को पूरा करना चाहती है। कंपनी ने साल 2018 में भारत में अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे जारी नहीं किया गया था। कंपनी अब 8 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ सूचीबद्ध होने के लिए विशेष उद्देशीय अधिग्रहण कंपनी (एसपीएसी) का सहारा ले रही है। रीन्यू पावर के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी सुमंत सिन्हा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, 'वैश्विक बाजार काफी व्यापक है और ईएसजी निवेश का पूरा फायदा वैश्विक स्तर पर उठाया जा सकता है। इसलिए हमारी पहुंच नए फंडों और निवेशकों तक सुनिश्चित होगी जो भारतीय सूचीद्धता से नहीं हो सकती थी।' पिछले सप्ताह रीन्यू ने कारोबार के एकीकरण के लिए आरएमजी 2 के साथ निश्चित समझौते की घोषणा की थी। इसके परिणामस्वरूप रीन्यू नैसडैक में सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी बन जाएगी। रीन्यू और आरएमजी द्वारा आयोजित एक निवेशक बैठक में कंपनी ने कहा कि वह 2025 तक अपने राजस्व में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है। वित्त वर्ष 2022 तक कंपनी 95.2 करोड़ डॉलर के राजस्व और 2025 तक उसे दोगुना होकर 2 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। रीन्यू पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी डी मुथुकुमारन ने कहा, 'हम वित्त वर्ष 2021 के लिए 57.8 करोड़ डॉलर और वित्त वर्ष 2022 के लिए 81.1 करोड़ डॉलर एबिटा की उम्मीद करते हैं। इसी प्रकार वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.7 अरब डॉलर के एबिटा की उम्मीद कर रहे हैं।' रीन्यू ने उम्मीद जताई है कि उसका शुद्ध एबिटा 85 फीसदी से बढ़कर 86 फीसदी हो जाएगा। सिन्हा ने कहा कि कंपनी का एबिटा मार्जिन 84 से 86 फीसदी के दायरे में रही है। उन्होंने कहा, 'इस साल कुछ कारकों के कारण यह थोड़ा कम (83 फीसदी) रहा।' रीन्यू ने निवेशकों से बातचीत में कहा कि इस दौरान पूंजीगत व्यय में कमी आने के साथ राजस्व में वृद्धि की भी उम्मीद है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा प्रवर्तित रीन्यू में तोक्यो की जेरा, अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और ग्लोबल एन्वार्यनमेंट फंड जैसे निवेशकों का निवेश है। आज रीन्यू में जिन निवेशकों की 100 फीसदी हिस्सेदारी है उनके पास इस लेनदेन के बाद प्रभावी कंपनी में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी। एक वरिष्ठविश्लेषक ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स करीब दो वर्षों से अपना निवेश समेटने की संभावनाएं तलाश रही है। नैसडैक में सूचीबद्ध होने से उसे अपना निवेश समेटने का आसान विकल्प उपलब्ध होगा। रीन्यू पावर की सौर एवं पवन ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 5.4 गीगावॉट है। इसके अलावा कंपनी की 4.6 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता निर्माणाधीन है।
