एसबीआई ने सस्ता किया होम लोन | अभिजित लेले / मुंबई March 01, 2021 | | | | |
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन पर ब्याज दर में 10 आधार अंक की कटौती की है। यह कमी माह के अंत तक सीमित अवधि के लिए की गई है।
संशोधित दरें 6.70 प्रतिशत से शुरू होंगी और यह सिबिल क्रेडिट स्कोर से जुड़ा होगा। जिन लोगों का सिबिल बढिय़ा है, उन्हें कम ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा।
75 लाख रुपये तक होम लोन पर 700 से 750 सिबिल स्कोर होने पर ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी, जबकि 751 से 800 सिबिल पर 6.8 प्रतिशत और 800 से ज्यादा स्कोर पर 6.70 प्रतिशत ब्याज गर होगी। स्टेट बैंक में खुदरा कारोबार की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सलोनी नारायण ने कहा कि यह पिछली बेहतरीन पेशकश की तुलना में 10 आधार अंक कम है। 75 लाख रुपये से ज्यादा कर्ज पर ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत से शुरू होंगी और सिबिल स्कोर के मुताबिक ब्याज बढ़ेगा। जिन ग्राहकों के भुगतान का रिकॉर्ड बेहतर है, उन्हें बेहतर ब्याज दरों की पेशकश अहम है। उन्होंने कहा कि मौजूदा पेशकश से ग्राहकों की वहन करने की क्षमता बढ़ेगी, क्योंकि ब्याज दर कम होने से ईएमआई में कमी आएगी।
ग्राहक योनो ऐप से होम लोन के लिए आवेदन कर ब्याज में 5 आधार अंक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कर्ज लेने वाली महिलाओं के लिए ब्याज में 5 आधार अंक के छूट की पेशकश की गई थी।
नारायणन ने कहा कि जनवरी में एसबीआई का होम लोन पोर्टफोलियो 5 लाख करोड़ रुपये को छू गया। इस साल होम लोन 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। बैंक के कुल घरेलू अग्रिम में होम लोन की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत है, जिसमें दिसंबर 2020 तक पिछले साल की तुलना में 9.99 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने 5 साल में इसे दोगुना करके 10 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। पिछले महीने एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा था कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि होम लोन पोर्टफोलियो वित्त वर्ष 2023-24 तक बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा।
|