मोदी ने लगवाया टीका, आम लोगों ने भी कराया पंजीकरण | भाषा / नई दिल्ली March 01, 2021 | | | | |
देश भर में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की आज शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं। उपराष्टï्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोविड टीका लगवाया।
मोदी ने ट्वीट किया, 'मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है।' उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों से कोरोनावायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं।'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट पर सोमवार अपराह्नएक बजे तक 10 लाख से अधिक नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया था। सोमवार को सुबह 9 बजे से को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हुआ जिसके बाद लोगों ने पंजीकरण के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। हालांकि मंत्रालय की ओर से दोपहर को स्पष्ट किया गया कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध को-विन ऐप केवल प्रशासकों के इस्तेमाल के लिए है और टीका लगवाने के लिए पंजीकरण की सुविधा वेबसाइट पर दी गई है।
दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए लोग को-विन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आई टी ऐप्लिकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इस चरण में टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। हालांकि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है और निजी केंद्रों पर प्रति व्यक्ति टीके की प्रति खुराक का दाम 250 रुपये रखा गया है।
मोदी को टीका लगाने वाली नर्स निवेदा ने कहा, 'हमें जानकारी मिली कि आज सुबह पीएम सर टीकाकरण के लिए आने वाले हैं। जब मैं यहां पहुंची तो मुझे पता चला कि सर (प्रधानमंत्री) आ रहे हैं। मुझे उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई।' नर्स ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक दी गई है और उन्हें 28 दिन में दूसरी खुराक दी जाएगी।
कोवैक्सीन टीका विकसित करने वाली भारत बायोटेक ने कहा कि कोरोनावायरस टीके की पहली खुराक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और उनके इस कदम से महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने कोवैक्सीन में भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने पर हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। उनके इस कदम ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जो महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण में विश्वास पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा।'
भारत के औषधि नियामक ने 5 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफर्ड कोविड-19 टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके कोवैक्सीन के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी, जिससे देश में टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हुआ था। पहले चरण में कोरोना योद्धाओं और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया था।
|