बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / March 01, 2021 | | | | |
क्या निफ्टी 14,000 पर टिक पाएगा?
बाजार में फरवरी सीरीज के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। बजट के बाद निफ्टी सूचकांक 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है और बैंक निफ्टी में पिछले सप्ताह तेजी की रफ्तार थमने से पहले तक 20 प्रतिशत की तेजी आई थी। विश्लेषकों का कहना है कि सूचकांक को 14,750-14,920 स्तरों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऐंजल ब्रोकिंग में टेक्नीकल एवं डेरिवेटिक्व के मुख्य विश्लेषक समीर चव्हाण ने कहा, 'कारोबारियों को ज्यादा आक्रामकता दिखाने या लॉन्ग को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए और बड़ी गिरावट का इस्तेमाल अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों के चयन में करना चाहिए।' ऐश्ली कुटिन्हो
ग्रे बाजार में एमटीएआर टेक को दम
ग्रे बाजार की हलचल से पहले ही यह अंदाजा लग गया था कि यह शेयर 25 प्रतिशत की तेजी पर सूचीबद्घ होगा। कंपनी का आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। इस आईपीओ का कीमत दायरा 574-575 रुपये प्रति शेयर है और कंपनी की वैल्यू करीब 1,770 करोड़ रुपये है। एक ब्रोकर ने कहा, 'जीएमपी शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद 35 प्रतिशत से नीचे आया है। ताजा आईपीओ के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निवेशकों में उत्साह बना हुआ है।' एमटीएआर न्यूक्लियर, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों के लिए जरूरतें पूरी करने वाली इंजीनियरिंग कंपनी है। सुंदर सेतुरामन
संस्थागत निवेशकों को भा रहा रेलटेल
रेलटेल कॉरपोरेशन का शेयर शुक्रवार को अपने आईपीओ भाव के मुकाबले 28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ, भले ही प्रमुख सूचकांकों में उस दिन करीब 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। ग्रे बाजार में गतिविधि से संकेत मिलता है कि यह शेयर 10-15 प्रतिशत की तेजी के साथ सूचीबद्घ होगा। आंकड़े से पता चलता है कि गोल्डमैन सैक्स ने 37 लाख शेयर खरीदे जबकि निप्पॉन म्युचुअल फंड ने सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के 70 लाख शेयर खरीदे। इन दो निवेशकों द्वारा संयुक्त खरीदारी 3.34 प्रतिशत हिस्सेदारी की रही। शुक्रवार को रेलटेल का बाजार पूंजीकरण 3,896 करोड़ रुपये था। समी मोडक
|