महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई महिंद्रा होल्डिंग्स ने महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस सर्विसेज (एमएफसीएस) में टीवीएस ऑटोमोबाइल सॉल्युशंस को अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उसने पुरानी कारों के व्यवसाय से जुड़ी सेवा इकाई में अपनी शेष हिस्सेदारी 21.5 करोड़ रुपये में बेची है। महिंद्रा होल्डिंग्स ने ऑटो डिजिटेक में 100 प्रतिशत वैकल्पिक परिवर्तनीय तरजीही शेयर भी 13.5 करोड़ रुपये में टीवीएस को बेच दिए हैं। ऑटो डिजिटेक भी महिंद्रा होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है। इसके परिणामस्वरूप, एमएफसीएस और ऑटो डिजिटेक अब महिंद्रा होल्डिंग्स की सहायक इकाइयां नहीं रह जाएंगी और यह बदलाव 25 फरवरी 2021 से प्रभावी है। महिंद्रा ने 26 नवंबर को महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस सर्विसेज में नियंत्रक हिस्सेदारी टीवीएस ऑटोमोबाइल को बेचने का फैसला किया था और बुधवार की घोषणा से यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। मुंबई में मुख्यालय वाली यह कंपनी नुकसान वाले व्यवसायों से बाहर निकल रही है। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वर्ष के लिए एमएफसीएस का कारोबार 106.52 करोड़ रुपये था और समूह के साथ अंतर-कंपनी लेनदेन समाप्त होने के बाद उसने कंपनी के समेकित कारोबार में 106.30 करोड़ रुपये या 0.11 प्रतिशत का योगदान दिया। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वर्ष के लिए एमएफसीएस की नेटवर्थ 53.36 करोड़ रुपये के साथ कमजोर रही और महिंद्रा समूह के साथ अंतर-कंपनी बैलेंस के समापन के बाद उसनका योगदान कंपनी की कुल नेटवर्थ में 53.36 करोड़ रुपये या 0.13 प्रतिशत था।
