श्याओमी ने स्मार्टफोन व टीवी उत्पादन क्षमता बढ़ाई | अर्णव दत्ता / नई दिल्ली February 25, 2021 | | | | |
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन और स्मार्ट टेलीविजन की आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए तीन मूल उपकरण निर्माताओं के साथ करार किया है। इसके साथ ही चीन की इस कंपनी के पास अब तीन अतिरिक्त विनिर्माण संयंत्र होंगे ताकि स्थानीय मांग को पूरा किया जा सके। साल 2020 के मध्य में लॉकडाउन के बाद स्मार्टफोन की मांग में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई थी जिससे आपूर्ति किल्लत की समस्या पैदा हो गई थी।
भारत में श्याओमी स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों बाजारों में अग्रणी है। अब उसने चीन की मूल उपकरण बनाने वाली (ओईएम) दो कंपनियों- बीवाईडी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं डीबीजी टेक्नोलॉजिज- के साथ साझेदारी की है ताकि भारतीय बाजार के लिए स्मार्टफोन का उत्पादन किया जा सके। चीन के शेनझेन की कंपनी बीवाईडी वर्षों से नोकिया और मोटोरोला की आपूर्तिकर्ता रही है। फिलहाल वह श्याओमी के लिए चेन्नई के समीप एक संयंत्र स्थापित कर रही है।
डीबीजी चीन के हुआईझाउ की कंपनी है और वह हरियाणा के बावल में अपना एक संयंत्र पहले ही स्थापित कर चुकी है। डीबीजी की अतिरिक्त क्षमता से श्याओमी की भारत में स्मार्टफोन की मासिक आपूर्ति 20 फीसदी बढ़ जाएगी। हालांकि स्मार्टफोन कंपनी ने खास आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है लेकिन आईडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि श्याओमी ने 2020 में करीब 4.1 करोड़ स्मार्टफोन की आपूर्ति की यानी हर महीने लगभग 34 लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति की गई।
बीवाईडी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन के अनुसार, बीवाईडी इंडिया का परिचालन 2021 की पहली छमाही तक शुरू हो जाएगा और उसके बाद कंपनी उल्लेखनीय उत्पादन क्षमता का योगदान करेगी।
श्याओमी 2016 से ही स्थानीय स्तर पर स्मार्टफोन की सोर्सिंग कर रही है लेकिन कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर स्थानीय आपूर्ति में तेजी से वृद्धि करने की जरूरत महसूस की गई। भारत में कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अचानक हुई वृद्धि और उसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कारोबार थम सा गया। पिछले साल लॉकडाउन के शुरुआती चरण के बाद से ही कंपनी के सभी आपूर्तिकर्ता कम क्षमता पर परिचालन कर रहे थे। ऐसे में कंपनी को बड़े पैमाने पर तैयार हैंडसेट का आयात करना पड़ा। हालांकि कंपनी को पिछले कुछ वर्षों के दौरान ऐसा कभी नहीं करना पड़ा था।
जैन ने कहा, '2020 एक असाधारण वर्ष था। वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई तमाम चुनौतियों ने पूरी वैश्विक एवं भारतीय आपूर्ति शृंखला को बाधित कर दिया। इसके बावजूद एमआई इंडिया की टीम ने हमारी स्थानीय आपूर्ति शृंखला एवं विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम किया।'
नए आपूर्तिकर्ताओं को साथ लाने के अलावा श्याओमी हाल में घोषित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने की भी उम्मीद कर रही है। इस योजना के तहत 2020 को आधार वर्ष मानते हुए स्मार्टफोन के उत्पादन में वृद्धि पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। कंपनी के मौजूदा दोनों हैंडसेट आपूर्तिकर्ता- फॉक्सकॉन और फ्लेक्स- ने इस योजना के तहत मंजूरी हासिल कर ली है।
जैन ने कहा कि नए साझेदारों के आने के साथ ही कंपनी ने अपनी आपूर्ति शृंखला को पर्याप्त स्थानीय बनाने में सफल रही है और अब उसके 99 फीसदी स्मार्टफोन भारत में बने हैं। देश के टेलीविजन बाजार में श्याओमी की 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। उसने हैदराबाद की टीवी विनिर्माता कंपनी रेडिएंट अप्लायंसेज ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार किया है। श्याओमी डिक्सन टेक्नोलॉजिज से अपने स्मार्ट टीवी की सोर्सिंग कर रही है और रेडिएंट का पूरा टीवी पोर्टफोलियो स्थानीय तौर पर विनिर्मित उत्पादों का है।
जैन के अनुसार, श्याओमी के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले लगभग 75 फीसदी पुर्जे स्थानीय तौर पर सनी इंडिया, एनवीटी, सलकॉम्प, एलवाई टेक, सनवोडा आदि आपूर्तिकर्ताओं से ली जाती है। श्याओमी ने 2014 के मध्य में भारतीय बाजार में अपना कारोबार शुरू किया था। उस दौरान कंपनी सीन से आयातित हैंडसेट के जरिये कारोबार करती थी लेकिन अब वह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, सब बोर्ड, कैमरा मॉड्यूल, बैटरी, केबल, चार्जर और पावर बैंक जैसे उपकरणों की सोर्सिंग भारत में मौजूद फैक्टरियों से करती है।
|