सालाना और ऑडिट रिटर्न फॉर्म भरने के लिए मोहलत चाहते हैं कारोबारी | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली February 24, 2021 | | | | |
कारोबारियों को जीएसटी के सालाना रिटर्न और ऑडिट रिटर्न फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कारोबारियों ने इन फॉर्म की अंतिम तारीख बढ़ाने की सरकार से मांग की है। कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हुई परेशानी और ये फॉर्म देर से उपलब्ध होने के कारण इन्हें तय समय में भर पाना मुश्किल है। इसलिए अंतिम तारीख बढ़ाई जाए।
वित्त वर्ष 2019—20 के लिए 2 से 5 करोड सालाना कारोबार करने वाले कारोबारियों को सालाना रिटर्न फार्म 9 भरना है। जबकि 5 करोड रूपये से अधिक कारोबार करने वाले कारोबारियों को फार्म—9 के साथ ही आडिट रिटर्न फार्म—9 सी भी भरना है।
दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने बताया कि कोरोना के कारण लगी बंदिशों से इन फॉर्म को सरकार दवारा तय समय में भरना मुश्किल होगा। इसलिए सरकार को 28 फरवरी को समाप्त हो रही फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाना चाहिए। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने ये फॉर्म उपलब्ध ही दिसंबर में करवाए हैं। ऐसे में इतने कम समय में इन दोनों फॉर्म को भरना आसान नहीं है। इनमें कुछ नई जानकारियां भी मांगी जा रही है जैसे पहले इनपुट क्रेडिट की सामान्य जानकारी मांगी जाती थी और अब इसका ब्रेकअप मांगा जा रहा है। कारोबारी और कर अधिवक्ताओं को इन्हें समझने और इन्हें भरने में दिक्कत आ रही है। लिहाजा सरकार को इन फॉर्म भरने के लिए 30 जून तक का समय देना चाहिए।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता ने कहा सरकार ने बजट में चालू वित्त वर्ष में ऑडिट फॉर्म—9 सी खत्म कर दिया है। ऐसे में वर्ष 2019—20 के लिए भी इसे नहीं भरवाना चाहिए। सरकार को सालाना रिटर्न फॉर्म—9 को भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी से आगे बढ़ानी चाहिए।
|