महाराष्ट्र :मंत्रालय में भी होगा दो पाली में काम | सुशील मिश्र / मुंबई February 24, 2021 | | | | |
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने निजी कंपनियों के साथ सरकारी कंपनियों में भी कर्मचारियों की संख्या कम करने के निर्देश दिये हैं। सिर्फ आवश्यक काम के लिए ही कर्मचारियों को दफ्तर आने की अनुमति दी जाए शेष कर्मचारियों को घर से काम करने या फिर शिफ्ट में किया जाएगा। महाराष्ट्र मंत्रालय में भी काम को दो शिफ्ट (पाली) में बांटने की योजना तैयार करने के निर्देष दिए गए हैं ताकि कर्मचारियों को कोरोना से बचाया जा सके। मंत्रालय के सभी कर्मचारियों को प्राथमिकता से टीका लगाया जाएगा।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव और मंत्रालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य सरकार ने मंत्रालय में काम करने की तरीकों में बदलाव की तैयारी शुरु कर दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रालय में दो पाली में कामकाज के लिए योजना तैयार करने को कहा। पिछले सप्ताह नीति आयोग की बैठक में ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी के समय भीड़भाड़ कम करने के लिए कार्यालय में कामकाज के समय में बदलाव की जरूरत पर चर्चा की थी जिसको अमल में लाने की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार को मंत्रालय में दो पाली में कामकाज के लिए योजना तैयार करने को कहा। राजपत्रित अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करके मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालय समय 10 से 5 होता है, लेकिन अभी इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। यह बात मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक में भी कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस नए पद्धति से काम की शुरुआत करके देखते है, जिसमें काम भी पूरी क्षमता से हो सकेगा और अच्छे से काम भी पूरे होंगे। साथ ही इन कामों को करते समय कोरोना का खतरा भी कम रहेगा।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र मंत्रालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्राथमिकता से टीकाकरण करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए। मंत्रालय में प्रतिदिन आगंतुकों की संख्या बहुत बढ़ गई है, अगले एक दो दिन में बाहर से आनेवाले आगंतुकों के प्रवेश पाबंदी लागू की जाएगी। मंत्रालय आने वाले सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। मंत्रालय आनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों के प्रवेश के पहले तापमान मापा जाए और उनका एंटीजेन टेस्ट भी करने की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि मंत्रालय में संक्रमित एवं बीमार व्यक्ति नहीं आएंगे, इसकी भी व्यवस्था करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है।
|