हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि यूक्रेन कंपनी से अपने देश के लिए कोवैक्सीन की खुराक लेने के लिए दिलचस्पी दिखा रहा है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारत बायोटेक के हैदराबाद संयंत्र का दौरा किया। कंपनी ने कहा कि 4.1 करोड़ की आबादी वाला यह मध्य एशियाई देश भारत में तैयार किए गए कोविड-19 टीके, कोवैक्सीन की खुराक भारत बायोटेक से लेना चाहता है जिसके तीसरे चरण के परीक्षण के प्रभाव वाले डेटा अभी जारी नहीं हुए हैं। भारत बायोटेक ने बताया कि यूक्रेन के स्वास्थ्य उप मंत्री इगोर इवाश्चेंको और भारत में यूक्रेन के दूतावास केव्यापार और आर्थिक विभाग के प्रमुख इवान कोनोवालोव ने यूक्रेन को कोवैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए भारत बायोटेक के प्रमुख के साथ चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के स्वास्थ्य मंत्री मकसिम स्टेपानोव ने किया। भारत बायोटेक इंटरनैशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने कहा, 'हमने यूक्रेन को प्राथमिकता के आधार पर कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए संभावित समय-सीमा पर बात करने के साथ ही हमारे बीबीवी 154 इंट्रानेजल टीके के लिए साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की।' स्टेपानोव ने कहा कि वे जल्द ही यूक्रेन के नागरिकों के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कराने के लिए कोवैक्सीन वितरण योजना को मजबूत करेंगे और इंट्रा-नेजल टीके के पहले चरण के परीक्षणों के शुरुआती नतीजों के बाद इसकी आपूर्ति के लिए अपनी साझेदारी और मजबूत करेंगे। एल्ला ने कहा है कि उनके पास जल्द ही हर महीने 4 करोड़ खुराक का उत्पादन करने की क्षमता होगी। उन्होंने दो संयंत्रों में काम शुरू कर दिया है जबकि तीसरा इसी प्रक्रिया में है।
