निगरानी के लिए कोल इंडिया का क्रिस से समझौता | श्रेया जय / नई दिल्ली February 22, 2021 | | | | |
देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के साथ समझौता किया है, जो रेलवे की इकाई है। यह समझौता माल ढुलाई की निगरानी व आंकड़े साझा करने के लिए हुआ है।
सीआईएल को भारतीय रेलवे के फ्रेट ऑपरेशंस इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एफओआईएस) की पहुंच मिल सकेगी, जिससे सीआईएल को कोयला रैक और कोयला लदान गतिविधियों की निगरानी में मदद मिल सकेगी। सीआईएल ने इसके लिए क्रिस के साथ समझौता किया है। एफओआईएस भारतीय रेलवे का मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम है, जो उसके माल ढुलाई कारोबार के लिए है। इसमें रैक मैनेजमेंट और रियल टाइम ट्रैकिंग शामिल है।
सीआईएल ने एक बयान में कहा, 'आंकड़ों को साझा करने की इस अलग तरह की पेशकश से सीआईएल को कई लाभ होंगे, जिससे रेल के माध्यम से कोयले की आपूर्ति की मैट्रिक्स को तार्किक बनाने में मदद मिलेगी। इससे लोडिंग, वेजमेंट और अनलोडिंग के अहम आंकड़े मिलेंगे, साथ ही रैक खाली होने की अवधि का भी पता चल सकेगा।'
खनन दिग्गज ने कहा कि इस सूचना से सीआईएल, रेलवे और ग्राहकों को लाभ मिलेगा। कंपनी ने कहा, 'अहम बात यह है कि संबंधित सूचनाओं से बिलिंग में तेजी आएगी और रेलवे में मैनुअल एंट्री की जगह ऑनलान ट्रांसफर हो सकेगा।'
|