ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ईजमाइट्रिप ने अपनी लिस्टिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है जिस पर महामारी की वजह से दबाव देखने को मिला था। वर्ष 2008 में निशांत, रिकांत ओर प्रशांत पित्ती बंधुओं द्वारा शुरू की गई यह भारत में पहली ऑनलाइन ट्रैवल फर्म होगी। प्रवर्तक परिवार की इस कंपनी में 100 प्रतिशत भागीदारी है और अब वह शेयर बिक्री के जरिये 25 प्रतिशत हिस्सा घटाने की संभावना तलाश रही है। इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने कहा कि कंपनी ने मार्च के अंत तक आईपीओ प्रक्रिया पूरी करने की योजना बनाई है और इस निर्गम के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। एक व्यक्ति ने कहा कि कंपनी को तेजी के बाजार को देखते हुए आईपीओ के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा, 'मार्च के अंत तक शेयर बिक्री पेशकश में विफल रहने का मतलब है कि कंपनी को अपनी पूरी प्रक्रिया पर पुनर्विचार करना होगा जिसमें उसके मसौदा प्रस्ताव के साथ नए सिरे से अनुरोध करना भी शामिल है जिससे सूचीबद्घता योजना में कई महीने का विलंब हो जाएगा।' इस साल आईपीओ लाने वाली सभी कंपनियों के शेयरों ने अपने निर्गम भाव के मुकाबले अच्छा प्रतिफल दिया है जिससे इक्विटी बेंचमार्कों में अच्छी वापसी का पता चलता है। मौजूदा समय में दो भारतीय ऑनलाइन यात्रा कंपनियों - मेकमाइट्रिप और यात्रा - नैसडैक में सूचीबद्घ हैं। उसने 2011 में ग्राहकों के साथ प्रत्यक्ष रूप से व्यवसाय शुरू किया, अन्य एजेंटों द्वारा वसूले जाने वाले कन्वेंस शुल्क में वेव-ऑफ, और टिकट कीमतों पर 6 प्रतिशत की बचत पेशकश जैसी पहलों पर कार्य किया है। इस साल के शुरू में, उसने जेट प्रिवलेज के साथ भागीदारी की, जो बंद एयरलाइन जेट एयरवेज का लॉयल्टी प्रोग्राम है, क्योंकि इसे जेट के बंद होने के बाद अन्य एयरलाइनों के लिए विविधीकृत किया गया है। ईजमाइट्रिप ने पेटीएम के हवाई टिकट बुकिंग टूल पर बुकिंग को मजबूत बनाया है। यात्रा उद्योग के एक अधिकारी ने कहा, 'कंपनी ने तीसरी तिमाही के दौरान अपनी 70 प्रतिशत बुकिंग कारोबार पुन: हासिल किया है, जो उद्योग औसत से काफी ज्यादा है। अन्य कंपनियों के लिए रिकवरी दर 40-45 प्रतिशत है।' इजी ट्रिप प्लानर्स ने प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटरों में सकल बुकिंग राजस्व में सर्वाधिक वृद्घि दर्ज की है। समान अवधि के दौरान सकल बुकिंग राजस्व में सालाना वृद्घि के संदर्भ में मेकमाइट्रिप ने 20 प्रतिशत की वृद्घि, जिसके बाद यात्रा ऑनलाइन ने 4 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है।
