वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बाद सेंसेक्स आज 42 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 11,065 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान हल्की गिरावट आने के बाद सेंसेक्स दोबार हरे निशान पर पहुंचकर 11,210 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई ताजा लिवाली की वजह से सूचकांक में यह तेजी आई। दोपहर के कारोबारी सत्र तक सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव जारी रहा। लेकिन इस पश्चात ऊपरी स्तरों पर बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली होने से सूचकांक निगेटिव जोन में फिसल गया। इस दौरान जबरदस्त बिकवाली के दबाव में सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 347 अंकों की गिरावट लेकर 10,863 अंकों के निचले स्तर पर खिसक गया। कारोबारी सत्र के बंद होने से कुछ समय पूर्व सूचकांक में हल्का सुधार आया, और अंततः सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट लेकर 10,990 पर बंद हुआ।
