फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे ने 2020 के दौरान अपने कारोबार में तीन गुना वृद्धि दर्ज करने के बाद अब नियुक्तियों की तैयारी कर रही है। कंपनी फिलहाल 650 लोगों को नियुक्त करने जा रही है ताकि लघु एवं मझोले उद्यमों और फ्रीलांसरों की भुगतान एवं बैंकिंग संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। टाइगर ग्लोबल और सिकोया के निवेश वाली कंपनी सभी स्तरों पर इंजीनियरिंग, उत्पाद, ग्राहक अनुभव, बिक्री और विपणन टीम के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। वैश्विक महामारी ऑफलाइन कारोबार और उपभोक्ताओं के लिए एक महत्त्वपूर्ण मोड़ साबित हुई है। बेंगलूरु की इस कंपनी ने एक साल के भीतर डिजिटल भुगतान की मांग में 80 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। डिजिटल वित्तीय प्रक्रियाओं में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए ऑफलाइन कंपनियां भी ऑनलाइन की ओर कदम उठाने के लिए मजबूर हुई हैं। रेजरपे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (लोगों का परिचालन) चितभानु नागरी ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों के दौरान रेजरपे में हालात काफी बदल रहे हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान का चलन तेजी से बढ़ा और इसलिए हजारों कारोबारी पहली बार ऑनलाइन की ओर रुख कर रहे हैं। इसलिए कारोबारी भुगतान में अब दिलचस्प नवाचार के लिए काफी गुंजाइश है।' उन्होंने कहा, 'हम काफी उत्साहित हैं और 650 से अधिक लोगों को नियुक्त करने की तैयारी कर रहे हैं। ये लोग हमसे जुड़कर 2022 तक अगले 50 लाख कारोबारियों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम करेंगे।' कंपनी जिन 650 लोगों को नियुक्त करने जा रही है उनमें नए और अनुभवी दोनों तरह के लोग शामिल होंगे। करीब 350 लोगों को इंजीनियरिंग एवं उत्पाद टीम में विस्तार कि लिए नियुक्त किया जाएगा जबकि शेष की नियुक्ति ग्राहक अनुभव, बिक्री एवं विपणन कर्मियों के तौर पर की जाएगी। रेजरपे के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल करीब 1,300 है और पिछले साल उसने 550 से अधिक लोगों को नियुक्त किया था। कंपनी ने अपने मौजूदा कर्मचारियों के लिए वृद्धि के कई अवसर सृजित किए हैं। पिछले कुछ महीनों के कर्मचारी लगातार घर से काम कर रहे हैं। हाल में रेजरपे ने निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं ताकि वह अपने 50 लाख से अधिक कारोबारियों को डिजिटल भुगतान में समर्थ बना सके। रेजरपे के ग्राहक कारोबारियों में फेसबुक, ओला, जोमैटो और स्विगी भी शामिल हैं। कंपनी ने अगले साल 2 करोड़ कारोबारियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
