संक्रमण मामले घटे तो कॉरपोरेट दौरे बढ़े | नेहा अलावधी और अनीश फडणीस / February 07, 2021 | | | | |
कोरोनावायरस संक्रमण की दर में कमी आने की वजह से कंपनियों के काम के सिलसिले में लोगों ने यात्राएं करनी शुरू कर दी हैं। कॉरपोरेट जगत की ओर से बुकिंग की तादाद बढऩे से यात्रा क्षेत्र में अच्छी-खासी मांग दिख रही है और मौजूदा तिमाही में बुकिंग, कोविड से पहले के स्तर के करीब 80 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।
ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और विमानन कंपनियों का कहना है कि आवश्यक सेवाओं वाले क्षेत्र मसलन फार्मास्यूटिकल, तेल एवं गैस, बिजली क्षेत्र की कंपनियों की तरफ से ज्यादा मांग देखी जा रही है। आईटी और सलाहकार सेवा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों की तरफ से यात्रा की मांग उतनी नहीं देखी जा रही है लेकिन ट्रैवल कंपनियों और विमानन कंपनियों को उम्मीद है कि भारत और दुनिया भर में टीकाकरण अभियान में तेजी आने के साथ ही यात्रा क्षेत्र में और बेहतर संभावनाएं दिखेंगी। ऑनलाइन ट्रैवल मंच मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, 'छुट्टियों से जुड़ी यात्रा की मांग में सुधार दिख रहा है और हम कारोबारी यात्रा की श्रेणी में सुधार के शुरुआती संकेत को देखकर उत्साहित हैं। लघु एवं मध्यम उद्यम श्रेणी में सुधार कॉरपोरेट जगत की तुलना में अधिक है। लेकिन आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ ही कारोबार में सुधार के उत्साहजनक संकेत दिख रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले छह महीनों में 250 से अधिक नए मध्यम आकार के अकाउंट जोड़े हैं और इनमें हर सप्ताह रूम नाइट, हवाई श्रेणी, भीड़, प्रति कॉरपोरेट बुकिंग, एक्टिवेशन, साइन-अप सहित सभी पैमाने पर तेज वृद्धि दिख रही है।
फिच रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था अब सुधार के दौर में है और अगले कुछ महीनों में टीकाकरण की रफ्तार बढऩे से इसमें और मदद मिलेगी। हालांकि एजेंसी ने लंबी अवधि में मामूली वृद्धि की भविष्यवाणी की है और इसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 9.4 फीसदी की गिरावट के बाद वित्त वर्ष 2022 (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) में 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी। ट्रैवल एजेंसी थॉमस कुक ने भी कहा कि उसे कारोबारी यात्रा की मांग में सुधार दिख रहा है। थॉमस कुक (इंडिया लिमिटेड) के अध्यक्ष और समूह प्रमुख (वैश्विक कारोबारी यात्रा) इंदिवर रस्तोगी ने का कहना है, 'समूह स्तर पर भारत में हमारी कॉरपोरेट यात्रा कारोबार के तहत वित्त वर्ष 2021 (अप्रैल-दिसंबर 2020) के नौ महीनों के दौरान 85,000 से अधिक टिकट जारी किए गए हैं और इसमें तिमाही दर तिमाही वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के मुकाबले कुल 800 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये उत्साहजनक संकेत हैं जिससे कारोबारी क्षेत्र की तरफ से यात्रा के लिए भरोसा दिख रहा है जिससे सुधार की रफ्तार बढ़ रही है।'
इस साल की शुरुआत से ही भारत में कोविड मामलों में गिरावट देखी जा रही है। सितंबर में एक दिन में 1 लाख से अधिक मामले देखे जा रहे थे और उसकी तुलना में अब ये मामले घटकर एक दिन में 10,000 तक सिमट गए हैं। इस रुझान को वैज्ञानिक भी पूरी तरह समझ नहीं पा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में भारत का योगदान 0.57 फीसदी है और कुल मौतों में यह हिस्सेदारी 6.68 फीसदी है।
इसके अलावा देश में 50 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है और इससे भी कारोबारों में कॉरपोरेट यात्रा फिर से शुरू करने के लिए भरोसा बढ़ रहा है।
यात्रा डॉट कॉम की सह संस्थापक और सीओओ (कॉरपोरेट ट्रैवल) तथा इंडस्ट्री रिलेशंस की प्रमुख सबीना चोपड़ा ने कहा, 'यात्रा डॉट कॉम ने दिसंबर को समाप्त तिमाही में बुकिंग की तादाद में मासिक आधार पर वृद्धि देखी जबकि महामारी की शुरुआत के बाद से जनवरी का महीना बेहतर था और इस महीने सबसे अधिक बुकिंग देखी गई। फरवरी के शुरुआती दिन भी संभावनाओं से भरे हैं।'
विमानन कंपनियों को भी कारोबारियों की तरफ से ज्यादा मांग दिख रही है। इंडिगो के रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, 'विमानन कंपनी को कॉरपोरेट क्षेत्र से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रहा है विशेष रूप से फार्मा, वाहन और निर्माण क्षेत्रों की तरफ से। सूचना प्रौद्योगिकी और सलाहकार कंपनियों की तरफ से मांग मिलनी अभी बाकी है। इसके अलावा महानगरों से लेकर गैर महानगर मार्ग और बाजार मसलन चंडीगढ़, पटना और श्रीनगर भी अच्छा कर रहे हैं। फिलहाल कॉरपोरेट बिक्री कोविड से पहले के स्तर के 30-40 प्रतिशत पर है और हमें उम्मीद है कि यह अगले तीन महीनों में 70-80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।'
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि बिजनेस ट्रैवल की मांग कोविड के दौर से पहले के कॉरपोरेट यात्राओं की 40-50 प्रतिशत तक थी और प्रीमियम केबिन की मांग भी बढ़ रही थी। बुकिंग बढऩे के साथ ही स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी जोर बढ़ता है। यात्रा डॉट कॉम की चोपड़ा ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि यात्री सिलसिलेवार तरीके से फ्लाइट, होटल, कार, कैब की बुकिंग भी नियमित चैनल के माध्यम से कर रहे हैं और आखिरी वक्त पर कोई भी यात्रा की योजना नहीं बनाई जा रही है।'
ट्रैवल पोर्टल की नजर हवाई यात्रा शुरू करने के साथ ही टीकाकरण और विभिन्न देशों के साथ हुए समझौतों पर भी है। मेकमाई ट्रिप के मागो का कहना है, 'दुनिया भर में इस बारे में चर्चा हो रही है कि क्या टीकाकरण पासपोर्ट के प्रमाण पत्र शुरू किए जाने चाहिए और क्या हमें यात्रा मंजूरी के लिए जांच पर भरोसा करना चाहिए। हालांकि एक ही प्रोटोकॉल का एक व्यापक विकल्प आमतौर पर अधिक फायदेमंद है। लेकिन दोनों भी एक विकल्प हो सकते हैं क्योंकि दुनिया में टीका लगाए जाने के साथ ही सीमाएं भी खोली जा सकती है।'
|