बाजार हलचल | बीएस संवाददाता / January 31, 2021 | | | | |
सेबी ने बाजार में बढ़ाई सतर्कता
बाजार नियामक सेबी ने बाजार में संभावित छेड़छाड को लेकर अपनी सख्ती बढ़ा दी है, जिससे बाजार में ताजा बिकवाली को बढ़ावा मिला है और बजट के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने का अनुमान है। अक्सर शेयरों में बजट के दिन भारी उतार-चढ़ाव देखा जाता है। एक अधिकारी ने कहा, 'सेबी और एक्सचेंज इस पर नजर लगाए हुए हैं कि क्या छोटे निवेशकों को किसी खास शेयर में खरीदारी के प्रति लुभाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। कारोबारी सख्ती को देखते हुए 'शॉर्ट स्क्वीज' रणनीति का सफल होना मुश्किल लग रहा है। लेकिन युवा निवेशक बुनियादी आधार पर कम मजबूत शेयर में भी खरीदारी को प्रोत्साहित हो सकते हैं।' समी मोडक
निफ्टी में अल्पावधि मंदी के रुझान
जनवरी सीरीज में निफ्टी ने 14,753 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ,लेकिन बाद में 14,000 के निशान से नीचे बंद हुआ। जनवरी सीरीज पहले पखवाड़े में नए लॉन्ग में वृद्घि के साथ शुरू हुई, लेकिन इनमें से ज्यादातर लॉन्ग पोजीशन विफल साबित हुए, क्योंकि निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट मासिक आधार पर करीब 20 प्रतिशत तक नीचे आ गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सूचकांक वायदा में अपने कुछ लॉन्ग पाजीशन से बाहर निकले और उनका 'लॉन्ग शॉर्ट अनुपात' 75.6 प्रतिशत से घटकर 61.9 प्रतिशत रह गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में कहा गया, 'बाजार की धारणा अल्पवाधि के लिए कमजोर हुई है। निफ्टी के लिए समर्थन 13,500 पर मिल सकता है और उससे नीचे यह समर्थन 13,200 पर मिल सकता है। वहीं सूचकांक के लिए प्रतिरोध 14,500 और 14,700 पर देखा जा सकता है।' ऐश्ली कुटिन्हो
इंडिगो पेंट्स पर एचएनआई का दांव
यदि ग्रे बाजार के प्रीयिमय (जीएमपी) में कमजोरी को संकेत माना जाए तो एचएनआई यानी अमीर निवेशक इंडिगो पेंट्स आईपीओ पर अपनी पूंजी में नुकसान की आशंका पैदा हो सकती है। बाजार कारोबारियों का कहना है कि बाजारों और पेंट कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के बाद, इंडिगो पेंट्स के लिए जीएमपी भी घटकर करीब आधा रह गया है। सुंदर सेतुरामन
|