आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने पॉस्को महाराष्ट्र के साथ 2021 में हॉट रोल्ड कोइल (एचआरसी) की आपूर्ति के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है। यह करार करीब 5,000 करोड़ रुपये का है। एएम/एनएस इंडिया आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील का एक संयुक्त उद्यम है। दोनों कंपनियों के बीच 2015 से यह इस प्रकार का छठा समझौता है। इस करार पर 27 जनवरी को हस्ताक्षर किया गया था। करार में यह भी कहा गया है कि एएम/एनएस इंडिया और पॉस्को महाराष्ट्र स्टील आपस में मिलकर उपभोक्ताओं को देसी इस्पात उत्पाद और सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए मौजूदा श्रेणी की गुणवत्ता को बढ़ाने और नए मूल्य वर्धित श्रेणियों का विकास करने के लिए काम करेंगे। गुजरात के हजीरा में विनिर्माण संयंत्र होने से एएम/एनएस इंडिया पॉस्को महाराष्ट्र के संयंत्र के लिए एचआरसी की आपूति के लिए रणनीतिक रूप से अहम है। एचआरसी का उपयोग कोल्ड रोल्ड और परतयुक्त इस्पात के विनिर्माण के लिए किया जाता है। इस समझौते पर टिप्पणी करते हुए एएम/एनएस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी दिलीप ऊम्मेन ने कहा, 'हम लागातार पॉस्को महाराष्ट्र का उसके प्रयासों में सहयोग करते रहेंगे क्योंकि एएम/एनएस इंडिया ने हमेशा ही ग्राहकों के लिए मूल्य वर्धन और मूल्य वर्धित श्रेणियों का विकास करने पर ध्यान दिया है।'
