भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तरी सिक्किम के नाकू ला इलाके में 20 जनवरी को भारत और चीन के सैनिकों के बीच 'मामूली तनातनी' हो गई थी जिसे निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय कमांडरों द्वारा सुलझा लिया गया। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजेन ने कहा, 'आप जिस खास घटना का उल्लेख कर रहे हैं, मुझे उसके बारे में आपको बताने के लिए कोई सूचना नहीं है।' उल्लेखनीय है कि यह घटना पिछले साल पांच मई से पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के बीच हुई है। भारतीय सेना ने संक्षिप्त बयान में कहा, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि उत्तरी सिक्किम के नाकू ला में 20 जनवरी को 'मामूली तनातनी' हुई थी जिसे निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय कमांडरों ने सुलझा लिया। मीडिया से अनुरोध है कि इसे तूल देने या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से बचे जो तथ्यात्मक रूप से गलत है।' घटना की जानकारी रखने वालों ने बताया कि चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार कर भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें रोक दिया। उनका कहना है कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच झगड़ा भी हुआ था। सैनिकों को पीछे हटाने पर भारत-चीन सहमत भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत के बाद संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख के अग्रिम इलाकों से सैनिकों को जल्द पीछे हटाने पर सहमत हैं। दोनों पक्ष एलएसी पर तैनात सैनिकों के संयम बरतने को लेकर प्रभावी प्रयास जारी रखने पर सहमत हैं। दोनों पक्ष एलएसी पर स्थिति को स्थिर और नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखने पर सहमत हैं।
