आज ट्रैक्टर परेड, बजट के दिन संसद कूच | एजेंसियां / नई दिल्ली January 25, 2021 | | | | |
कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे किसान अब संसद की ओर कूच करने के लिए भी तैयार हो रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर हजारों ट्रैक्टरों के साथ खड़े किसानों ने आज कहा कि बजट के दिन यानी 1 फरवरी को वे संसद की ओर कूच करेंगे। किसान संगठनों ने कहा कि उस दिन किसान अलग-अलग इलाकों से संसद पहुंचेंगे।
क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रमुख दर्शन पाल ने कहा, 'हम 1 फरवरी को बजट के दिन विभिन्न स्थानों से संसद की तरफ पैदल मार्च करेंगे। जहां तक गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की बात है तो इससे सरकार को हमारी ताकत का अहसास होगा और उसे पता चलेगा कि आंदोलन केवल हरियाणा या पंजाब तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का आंदोलन है।'
इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने तीनों नए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव दिया है और इससे अच्छा प्रस्ताव नहीं हो सकता। उन्होंने उम्मीद जताई कि आंदोलनकारी किसान संगठन शीघ्र ही इस पर पुनर्विचार करेंगे और अपने निर्णय के बारे में बताएंगे। 41 किसान संगठनों और सरकार के बीच 11 दौर की वार्ता के बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हो पाया है। 10वें दौर की बातचीत के दौरान सरकार ने अपना रुख थोड़ा नरम करते हुए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल के लिए टालने का प्रस्ताव दिया था लेकिन किसान संगठनों ने उसे खारिज दिया।
इधर गणतंत्र दिवस परेड तथा किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए राजपथ और दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 6,000 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संदिग्धों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर चेहरे की पहचान करने वाले उपकरण भी लगाए गए हैं।
हालांकि आंदोलनकारी किसान संगठन कह चुके हैं कि ट्रैक्टर परेड मध्य दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और इसे गणतंत्र दिवस की औपचारिक परेड समाप्त होने के बाद ही शुरू किया जाएगा। संगठनों का दावा है कि उनकी परेड में शामिल होने के लिए करीब दो लाख ट्रैक्टर दिल्ली आने की उम्मीद है। ये ट्रैक्टर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमा से शहर में प्रवेश करेंगे। किसान नेताओं ने अपील की है कि ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले अपने साथ 24 घंटे के लिए पर्याप्त खाना-पानी लेकर आएं और शांति बनाए रखें। एक नेता ने कहा कि किसी को भी हथियार या शराब नहीं लाने दी जाएगी और अप्रिय संदेश लिखे बैनरों की इजाजत भी नहीं होगी। सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगे लगे होंगे और लोक संगीत तथा देश भक्ति के गीत बजाए जाएंगे।
|