ईटीएफ निवेशकों की संख्या दोगुनी | ऐश्ली कुटिन्हो / मुंबई January 22, 2021 | | | | |
कैलेंडर वर्ष 2020 में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में कारोबार करने वाले निवेशकों की संख्या पूर्ववर्ती वर्ष के 16.2 लाख के मुकाबले 98 प्रतिशत बढ़कर 32.2 लाख निवेशक हो गई।
एनएसई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वर्ष में औसत दैनिक कारोबार 241 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया, जो एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा रहा। पिछले पांच वर्षों के दौरान, यह कारोबार 3.5 गुना से ज्यादा बढ़ा है।
ईटीएफ की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) पिछले साल दिसंबर के अंत में (गोल्ड ईटीएफ को छोड़कर) 2.56 लाख करोड़ रुपये पर दर्ज की गई थीं। म्युचुअल फंड उद्योग संगठन एम्फी के अनुसार, यह आंकड़ा 70,353 करोड़ रुपये रहा जिससे पता चलता है कि पिछले तीन वर्षों में परिसंपत्तियां 3.6 गुना बढ़ीं।
विश्लेषकों का कहना है कि ईटीएफ परिसंपत्तियों में तेजी मुख्य तौर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पीएफ से शानदार प्रवाह की वजह से आई।
ईपीएफओ ने अगस्त 2015 में शेयर बाजार में प्रवेश किया था। उसने यह निर्णय अपनी निवेश योग्य जमाओं का 5 प्रतिशत तक हिस्सा निवेश करने के लिए लिया था, जिसे 2016 में बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया और फिर 2017 में इसे 15 प्रतिशत तक कर दिया गया।
पिछले दो वर्षों में बाजार में धु्रवीकरण प्रमुख थीम रहा है जिससे फंडों, खासकर लार्ज-कैप के कमजोर प्रदर्शन को बढ़ावा मिला। इससे फंड हाउसों को पैसिव फंडों पर ज्यादा ध्यान देने के लिए आगे आना पड़ा। पिछले साल 14 नए ईटीएफ और 5 इंडेक्स फंड पेश किए गए, जिन्होंने 11,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की परिसंपत्तियां आकर्षित कीं।
विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक अपने इक्विटी पोर्टफोलियो का 5-10 प्रतिशत हिस्सा इंडेक्स फंडों और ईटीएफ में लगाना पसंद कर रहे हैं, जो पहले नहीं देखा गया था।
प्लान रुपी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के संस्थापक अमोल जोशी ने कहा, 'पैसिव योजनाएं विकसित बाजारों में पहले से ही लोकप्रिय हैं और अब भारत में भी इनका आकर्षण बढ़ रहा है। कई नए निवेशकों ने महामारी के दौरान डीमैट खाते खुलवाए और ईटीएफ में शेयरों की तरह की कारोबार करने की सुविधा ने इन्हें डीमैट के जरिये सीधे तौर पर खरीदने और बेचने में सक्षम बनाया है।' उद्योग पर्यवेक्षकों का मानना है कि ऐक्टिव फंड दीर्घावधि प्रतिफल हासिल करने में बढ़त बनाए हुए हैं और पैसिव उत्पादों द्वारा छोटे निवेशकों के बीच लोकप्रियता बढ़ाना बाकी है।
|