बंधन बैंक की आय बढ़ी, लाभ घटा | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली/मुंबई January 21, 2021 | | | | |
निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.5 फीसदी घटकर 632.6 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कोविड संबंधी प्रावधान के कारण मुनाफे को झटका लगा। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 34.5 फीसदी की दमदार वृद्धि के साथ 2,071.7 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही मेकं 1,540 करोड़ रुपये रही थी। गैर-ब्याज आय 55 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार तिमाही के दौरान कुल आय 38.3 फीसदी बढ़कर 2,625 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4 आधार अंक बढ़कर 8.3 फीसदी हो गया। तिमाही के दौरान बैंक ने 1,068.7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जिसमें 1,000 करोड़ रुपये का कोविड संबंधी प्रावधान है। तिमाही के दौरान बैंक की सकल एनपीए 1.1 फीसदी रहा जबकि जबकि शुद्ध एनपीए 0.3 फीसदी रहा। वित्तीय नतीजे की घोषणा के बाद बीएसई पर बैंक का शेयर 5 फीसदी से अधिक लुढ़कर 341.05 रुपये पर बंद हुआ।
साउथ इंडियन बैंक को घाटा
साउथ इंडियन बैंक को दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 91 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 1,811.96 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,967.31 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक का सकल एनपीए 4.96 फीसदी से घटकर 4.90 फीसदी रहा गया जबकि शुद्ध एनपीए 3.44 फीसदी से घटकर 2.12 फीसदी रह गया।
एसबीआई काड्र्स का शुद्घ लाभ घटा
एसीआई की क्रेडिट कार्ड इकाई एसीआई काड्र्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी मिताही में शुद्घ लाभ में 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। तिमाही में यह मुनाफा वित्त वर्ष 2020 की समान तिमाही के 434.7 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 210 करोड़ रुपये रह गया। कम ब्याज आय और ऊंचे प्रावधान खर्च की वजह से कंपनी के मुनाफे पर दबाव पड़ा।
सिंजीन का शुद्ध लाभ बढ़ा
बायोकॉन के कस्टम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीआरओ) सिंजीन इंटरनैशनल लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 102.2 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 91.8 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित राजस्व 11.59 फीसदी बढ़कर 601.6 करोड़ रुपये हो गया।
|