एमेजॉन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला तूल पकड़ गया है। रविवार को इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम कदम ने मुंबई के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और बात सूचना प्रसारण मंत्रालय तक पहुंच गई, जिसके बाद सोमवार को तांडव के निर्माताओं को माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने पर माफी मांगी।
तांडव के कलाकारों एवं निर्माताओं आदि ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हम वेब शृंखला तांडव पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओंं पर नजर रख रहे हैं और आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हमें बताया कि इस शृंखला के बारे में तमाम शिकायतें आई हैं, जिनमें लोगों की भावनाओं को आहत किए जाने की बात कही गई है। तांडव काल्पनिक कहानी है और किसी घटना या व्यक्ति से किसी भी तरह की समानता पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।'
बयान में कहा गया, 'तांडव के कलाकार और कर्मचारी लोगों की चिंताओं को समझते हैं और यदि अनजाने में जन भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं।'
कदम ने शिकायत दर्ज कराने के बाद ट्वीट में कहा था कि सोमवार को एमेजॉन डॉट कॉम के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और वेब सीरीज मेंं हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य नहीं दिखाने की चेतावनी दी जाएगी। कदम के साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी मामले पर अपनी राय रखी। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को लिखे एक पत्र में कहा कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं को निशाना बनाया और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। उन्होंने मंत्रालय से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों के लिए फौरन नियामक गठित करने तथा इस वेब सीरीज पर फौरन रोक लगाने की मांग की। मंत्रालय ने इस मामले में एमेजॉन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है।
एमेजॉन कार्यालय के बाहर सुरक्षा
इस बीच तांडव वेब सीरीज के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए एमेजॉन के मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जोन 8 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मंजुनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा नेता राम कदंब ने बीकेसी स्थित एमेजॉन के मुख्यालय के बाहर मोर्चा खोल दिया है, जिस कारण कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान के ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इधर उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरत गंज पुलिस थाने में भी रविवार रात इस वेब सीरीज के निदेशक अली अब्बास जफर एवं लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सैफ अली खान, डिंपल कपाडिय़ा एवं मोहम्मद जीशान अयूब जैसे कलाकारों वाली नौ एपिसोड की इस बेव सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और कई जगहों से इसके बहिष्कार की मांग उठ रही है। मगर वेब सामग्री या फिल्मों पर विवाद नई बात नहीं है। इससे पहले 'अ सूटेबल बॉय' में मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की के बीच प्रेम प्रसंग दिखाए जाने, 'पाताल लोक' में कुतिया का नाम सावित्री रखे जाने और बॉलीवुड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता को प्रमुख भूमिका मेंं लिए जाने पर भी विवाद छिड़ चुके हैं।