भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में 1 मार्च से लैंडलाइन सेवाएं मुहैया कराना शुरू करेगी। इसके पहले यह माना जा रहा था कि सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के माध्यम से 1 जनवरी 2021 से सेवाएं मुहैया कराएगी, लेकिन दोनों कंपनियों के बीच आंतरिक समस्याओं की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका।
एक अधिकारी ने विस्तृत ब्योरा दिए बगैर कहा, 'अब बीएसएनएल सेवाएं देने पर सहमत हो गई है। दोनों कंपनियों के बीच तकनीक से जुड़ा मसला था और इसकी वजह से देरी हो रही थी।' दिसंबर में दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को दिल्ली और मुंबई सहित देश भर में मोबाइल, फिक्स्ड लाइन, सैटेलाइट और अन्य संचार सेवाएं देने के लिए 20 साल का लाइसेंस दिया था, जो 29 फरवरी 2020 से प्रभावी है। बीएसएनएल को दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुडग़ांव टेलीफोन एक्सचेंजों और मुंबई, नवी मुंबई और कल्याण टेलीफोन एक्सचेंजों सेी स्थानीय क्षेत्र की सेवाओं के लिए अधिकृत किया गया है।
इस समय एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करती है और बीएसएनएल शेष भारत में सेवाएं देती है। सरकार ने अक्टूबर 2019 में घाटे में चल रही इन दो कंपनियों के विलय को मंजूरी दी थी। 24 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 68,751 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के साथ इनका विलय किया जाना शामिल है।