ऊर्जा कारोबार की फ्रांसीसी दिग्गज टोटाल अदाणी एंटरप्राइजेज की अक्षय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। टोटाल और अदाणी समूह के बीच यह दूसरी साझेदारी है। फ्रांस की कंपनी ने 2018 में अदाणी गैस लिमिटेड में 37.4 फीसदी और ओडिशा की धामरा एलएनजी परियोजना में 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। उस साझेदारी के तहत धामरा एलएनजी सहित कई रीगैसिफिकेशन टर्मिनल तैयार किए जा रहे हैं और अगले 10 साल में 1,500 सर्विस स्टेशनों का रिटेल नेटवर्क बनाया जाएगा। नए सौदे में टोटाल अदाणी ग्रीन एनर्जी की 2.35 गीगावाट सौर ऊर्जा परिसंपत्तियों में 50 फीसदी हिस्सा खरीदेगी और साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि इस सौदे के तहत 2.5 अरब डॉलर का वैश्विक निवेश किया जाएगा।
टोटाल एसई के मुख्य कार्याधिकारी पैट्रिक पूयेन ने कहा, 'अदाणी ग्रीन एनर्जी में हमारा प्रवेश भारत के नवीकरणीय ऊ र्जा कारोबार में हमारी रणनीति की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। अदाणी समूह के साथ हमारे पहले संयुक्त उपक्रम की शुरुआत 2.3 गीगावाट की अक्षय ऊर्जा क्षमता के साथ होगी। बाजार के आकार को देखते हुए भारत हमारे कारोबार की रणनीति के लिहाज से सही जगह है। हमारी रणनीति के दो स्तंभ हैं - अक्षय ऊर्जा और प्राकृतिक गैस।
फरवरी 2020 में टोटाल और अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम बनाया था, जिसका मूल्यांकन 17,385 करोड़ रुपये है। इस संयुक्त उपक्रम में अदाणी अपनी सौर ऊर्जा संपत्तियों को हस्तांतरित करेगी। संयुक्त उपक्रम की कुल परिचालित अक्षय ऊर्जा क्षमता 2.3 गीगावाट है।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, 'किफायती कीमत में अक्षय ऊर्जा विकसित करने और भारत में स्थायी ऊर्जा बदलाव सुनिश्चित करने का हमारा एक जैसा नजरिया है। हम साथ मिलकर 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के भारत के सपने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं।'
अदाणी ग्रीन एनर्जी के पास 14.6 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता का ठेका है। उसके पास 3 गीगावाट की परिचालन क्षमता है और 3 गीगावाट निर्माणाधीन हैं। साथ ही अतिरिक्त 8 गीगावाट भी विकास के चरण में है। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक 25 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन करने का है।