आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का क्रेडिट कार्ड में कदम | बीएस संवाददाता / मुंबई January 14, 2021 | | | | |
निजी क्षेत्र की ऋणदाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने तेजी से बढ़ते खुदरा एवं उपभोक्ता ऋण कारोबार में कदम रखने के लिए क्रेडिट कार्ड व्यवसाय शुरू किया है।
शुरुआत में, चार वेरिएंट वाले क्रेडिट कार्ड को केवल आमंत्रण द्वारा बैंक के मौजूदा ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी मधुवन बालकृष्णन के अनुसार, इस चरण में लगभग 70 स्थानों को कवर किया जाएगा और यह मार्च 2021 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 से नए बैंक ग्राहकों के लिए भी कार्ड लॉन्च किया जाएगा। बैंक इस व्यवसाय को गति देगा और बाद में सह-ब्रांडेड कार्ड क्षेत्र की ओर भी कदम बढ़ाएगा।
इसका आजीवन मुफ्त क्रेडिट कार्ड 9-36 प्रतिशत वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) के साथ आता है और यह कार्डधारक के क्रेडिट स्कोर से जुड़ा होता है। मधुवन के अनुसार, प्रचलित उद्योग की 36-48 प्रतिशत की उच्च ब्याज दरों को स्थिर करने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे।
|