गोरखपुर में भी उड़ेंगे सी-प्लेन | बीएस संवाददाता / लखनऊ January 14, 2021 | | | | |
गुजरात के अहमदाबाद की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी सी-प्लेन चलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के रामगढ़ ताल में सी प्लेन चलाए जाएंगे।
गोरखपुर में रोड और हवाई संपर्क की मजबूत हो रही सुविधाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर महोत्सव के उद्घाटन के दौरान यह एलान किया। उन्होंने गोरखपुर के रामगढ़ ताल में सी-प्लेन उतारने का एलान करते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस प्लेन की विशेषता यह होगी कि यह हवाई अड्डे के साथ ही पानी में भी उतर सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर से आज देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए 9 फ्लाइट हैं, जबकि पड़ोसी जिले कुशीनगर से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि किसी को आवश्यकता पड़ेगी तो वह सर्किट हाउस के पास से सी-प्लेन पकड़ कर देश के किसी भी कोने में पहुंच जाएगा। इस अवसर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकास की आवश्यकता बताते हुए योगी ने कहा कि इसका लाभ लोगों को मिलना ही चाहिए।
जल्द शुरु हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से लडऩे और बचने के लिए जिस संयम, मर्यादा और अनुशासन का पालन किया गया उसी तरह का धैर्य रखते हुए कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से कोरोना पर अंतिम प्रहार के लिए कोरोना टीकाकरण का महाभियान शुरू हो रहा है। सभी के लिए इसकी सुविधा होगी, लेकिन टीके के लिए उतावलापन न दिखाएं, भीड़ न लगाएं, बल्कि संयम के साथ अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में सिले-सिलाए कपड़ों का केंद्र बनने की पूरी क्षमता है। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि खाद व अन्य स्थानीय उत्पाद स्वदेशी के जरिये आत्मनिर्भरता का माध्यम बनने में सक्षम हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के चिडिय़ाघर को प्रदेश का सबसे खूबसूरत चिडिय़ाघर बनाने के साथ ही तारामंडल क्षेत्र में इसी वर्ष एक विशाल ऑडिटोरियम की सौगात देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन को निर्णायक दिशा देने वाली 4 फरवरी, 1921 की चौरीचौरा की घटना के शताब्दी वर्ष पर पूरे साल कार्यक्रम होंगे। समारोह के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ ताल के तट पर प्रदेश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का आभासी लोकार्पण किया। इसकी ऊंचाई 246 फीट है और ऊंचाई के लिहाज से यह पूरे देश में 10वां सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है।
|