एस्सार यूके और प्रोग्रेसिव एनर्जी का संयुक्त उद्यम | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली January 13, 2021 | | | | |
एस्सार यूके और प्रोग्रेसिव एनर्जी ने चेशायर के एलेस्मेयर पोर्ट पर एस्सार की स्टैनलो रिफाइनरी में कम कार्बन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए एक संयुक्त उद्यम की स्थापना की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'यह संयुक्त उद्यम एस्सार ऑयल यूके को कम कार्बन हाउड्रोजन उपलब्ध कराएगी ताकि उसकी खुद की ऊर्जा मांग को कार्बन मुक्त किया जा सके। इसके अलावा वह उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड और उत्तर पूर्वी वेल्स में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था तैयार करेगी।'
इस रिफाइनरी से उत्पादित प्राकृतिक गैस एवं ईंधन गैस को कम कार्बन हाइड्रोजन वाले गैस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इसके तहत कार्बन डाइऑक्साइड को सुरक्षित तरीके से एकत्रित करते हुए लिवरपूल बे के अपतटीय भंडार में रखा जाएगा। बयान में कहा गया है कि यह हाइड्रोजन उत्पादन केंद्र हाईनेट लो कार्बन क्लस्टर में उद्योग को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगा। इसके अलावा वहां से घरेलू एवं परिवहन उपयोग के लिए भी गैस की आपूर्ति की जाएगी।
|