थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज द्वारा दिसंबर तिमाही में गैर-कोविड व्यवसाय में सुधार का संकेत दिए जाने के बाद कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया था। कुल टेस्टिंग कारोबार में सुधार से कंपनी को तीसरी तिमाही के राजस्व में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज करने में मदद मिल सकती है। कंपनी ने संकेत दिया है कि व्यवसाय में सुधार के साथ साथ सभी प्रमुख बाजारों में प्रीवेंटिव हेल्थकेयर पैकेजों को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक विपणन से बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। वृद्घि विश्लेषकों के अनुमानों से कुछ कम है। विश्लेषकों ने यह वृद्घि करीब 40 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। जहां बिक्री अभी भी कोविड-केंद्रित बनी रहेगी, वहीं कंपनी के लिए राजस्व में कोविड व्यवसाय का योगदान तीसरी तिमाही में घटकर 26 प्रतिशत रह सकता है जो पहली तिमाही में 42 प्रतिशत था। टेस्ट के लिए कीमतों में गिरावट की वजह से इस राजस्व में नरमी आ सकती है। आईसीआईसीआसई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार, तिमाही में मार्जिन कम रहेगा, क्योंकि गैर-कोविड सेगमेंट में पूरी तरह से सुधार आना बाकी है और लॉकडाउन के दौरान कुछ लागत बचत पर जोर दिया गया जिसमें अब बदलाव आना शुरू हुआ है। इसके अलावा कोविड टेस्ट में व्यवसाय मिश्रण रैपिड एंटीजन टेस्ट के मुकाबले आरटी-पीसीआर पर ज्यादा केंद्रित होगा, जो मौजूदा समय में मार्जिन वृद्घि में मददगार है। तिमाही के लिए परिचालन मुनाफा मार्जिन सालाना आधार पर 100-200 आधार अंक कम और तिमाही आधार पर 39 प्रतिशत रहने की संभावना है। कोविड व्यवसाय के अलावा, मुख्य व्यवसाय के लिए वृद्घि के मापकों पर तिमाही में नजर रखे जाने की जरूरत होगी। कई विश्लेषकों को इसमें 10 प्रतिशत की दर से वृद्घ का अनुमान है। इस सेक्टर के लिए एक मुख्य कारक है कम प्रतिस्पर्धी तीव्रता। असंगठित कंपनियों के अलावा, विश्लेषकों को पीई-समर्थिक कंपनियों की तीव्रता में कमी आने से भी थायरोकेयर जैसी जांच कंपनियों को अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है। जहां प्रतिस्पर्धा पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी, वहीं विश्लेषकों का मानना है कि यह शेयर पिछले साल के दौरान 82 प्रतिशत की तेजी के बा अब बहुत ज्यादा प्रतिफल नहीं दे सकता है। इस शेयर क लिए एक वर्षीय आय अनुमान अब 25 गुना से बढ़ाकर 40 गुना किया या है और नए कारकों के अभाव को देखते हुए कोविड-19 आधारित वृद्घि से संबंधित उम्मीदों को पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा।
