ट्रस्ट एमएफ ने अपने पहले फंड की घोषणा की | बीएस संवाददाता / मुंबई January 12, 2021 | | | | |
ट्रस्ट म्युचुअल फंड ने अपने पहले नए फंड- ट्रस्ट एमएफ बैंकिंग ऐंड पीएसयू डेट फंड को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह मुख्य रूप से बैंकों, सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी वित्तीय संस्थानों और नगरपालिका बॉन्डों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड ऋण योजना है।
खरीदारी के लिए यह एनएफओ 15 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा। इस फंड का प्रबंधन ट्रस्ट एएमसी के सीईओ संदीप बागला के साथ आनंद नेवतिया करेंगे। यह फंड लगातार जोखिम समायोजित रिटर्न देने के उद्देश्य के साथ 'लिमिटेड ऐक्टिव' के समर्थन के साथ एक ढांचागत निवेश दृष्टिकोण का पालन करेगा। इसके लिए क्रिसिल के साथ मिलकर रणनीति तैयार की गई है जो ट्रस्ट म्युचुअल फंड की शुरुआती डेट योजनाओं के लिए नॉलेज पार्टनर है। इससे फंड प्रबंधन टीम को उच्च गुणवत्ता वाले निवेश योग्य परिवेश को परिभाषित करने, मॉडल पोर्टफोलियो तैयार करने और मार्गदर्शक ढांचे के तौर पर मॉडल पोर्टफोलियो का उपयोग करते हुए एक पोर्टफोलियो तैयार करने में मदद करेगी।
बागला ने कहा, 'ट्रस्ट एएमसी में हम निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों में निवेश की प्रक्रिया को कहीं अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी और उद्देश्यपूर्ण बनाना चाहते हैं। हम इस प्रक्रिया के बारे में अपने वितरकों और निवेशकों को बताना चाहते हैं। इसके अलए हमने क्रिसिल के साथ करार किया है जो
हमें एक दमदार निवेश मॉडल करने में मदद करेगी।'
|