2021-22 में 10.1 प्रतिशत बढ़ेगी अर्थव्यवस्था: इक्रा | इंदिवजल धस्माना / नई दिल्ली January 11, 2021 | | | | |
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अनुमान लगाया है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था दो अंकों में 10.1 प्रतिशत बढ़ेगी। हालांकि यह भी कहा है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का मूल्य 2019-20 के स्तर से मामूली बढ़ेगा। आधिकारिक अग्रिम अनुमान के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष के दौरान 7.7 प्रतिशत संकुचन आएगा, लेकिन इक्रा ने 7.8 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है।
रेटिंग एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि मौद्रिक नीति अगस्त 2021 की नीतिगत समीक्षा में या उसके बाद तटस्थ से समावेशी होगी, जब आर्थिक पुनरुद्धार की प्रतीक्षित स्थिरता को लेकर व्यापक रूप से निश्चितता आ जाएगी। इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नैयर ने कहा, 'कोविड के टीके के प्रसार और कम आधार के कारण आर्थिक गतिविधियां तेजी से सामान्य की ओर बढ़ेंगी और ऐसा लगता है कि गतिविधियों में तेजी से प्रसार होगा।' नायर ने कहा कि इक्रा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 22 में बहुत तेज रिकवरी होगी और कांटैक्ट इंटेंसिव क्षेत्रों, विवेकाधीन खपत और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार होगा।
उन्होंने कहा, 'हमने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 22 में जीडीपी का कुल मूल्य वास्तविक रूप में वित्त वर्ष 20 की तुलना में मामूली ज्यादा रहेगा।' इक्रा ने अनुमान लगाया है कि प्रमुख खुदरा मूल्य महंगाई दर वित्त वर्ष 21 के 6.4 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 22 में 4.6 प्रतिशत रहेगी, वहीं लगातार तीसरे साल मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के 4 प्रतिशत के मध्यावधि लक्ष्य से यह ऊपर रहेगी।
|