तेजी पर सवार दलाल पथ... सेंसेक्स 49 हजार के पार | सुंदर सेतुरामन / तिरुवनंतपुरम January 11, 2021 | | | | |
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत में महज कुछ ही दिन रहने के बीच बाजार भी झूम उठा है। सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक पहली बार 49,000 का आंकड़ा पार कर गया। इस तरह, सेंसेक्स 50,000 का स्तर छूने के करीब पहुंच गया है। सोमवार को सेंसेक्स 487 अंक की तेजी के साथ 49,269 पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी भी 137 अंक की उछाल के साथ 14,484 पर पहुंच गया।
आईटी शेयरों में खासी तेजी दिखी और सेंसेक्स को ऊपर धकेलने में उनका अहम योगदान रहा। अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही भारतीय शेयरों में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है। विदेशी निवेशकों (एफ पीआई) ने सोमवार को 3,139 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,610 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
भारत में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के पहले चरण में कोविड-19 से लडऩे में आगे रहे 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को पहले टीके लगाए जाएंगे और उसके बाद बुजुर्गों और किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों की बारी आएगी। पहले छह से आठ महीनों के दौरान करीब 30 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाएंगे। विश्लेषकों का कहना है कि टीकाकरण की शुरुआत से आर्थिक वृद्धि में भी तेजी आएगी।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने धमाकेदार तरीके से इसका आगाज किया है। कंपनी ने अपने आंकड़ों से बाजार को चकित कर दिया, जिसके बाद सोमवार को इसका शेयर पिछले 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 3,175 रुपये पर पहुंच गया।
एवेंडस कैपिटल अल्टरनैटिव स्ट्रैटेजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, 'टीसीएस के आंकड़े से बाजार का उत्साह काफी बढ़ा है। शुरुआती नतीजे अच्छे ही रहेंगे। इस सप्ताह और अगले सप्ताह कंपनियों के वित्तीय नतीजे बाजार को ताकत देते रहेंगे। उसके बाद सबकी नजरें बजट पर टिक जाएंगी, जिससे इस बार काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।' मर्सेलस इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा कि यह लगभग साफ था कि आईटी कंपनियों के नतीजे अच्छे रहेंगे और अब टीसीएस के आंकड़ों ने इस अनुमान पर मुहर लगा दिया है। मुखर्जी ने कहा, 'विदेशी एवं घरेलू दोनों निवेशकों को लग रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार शुरू हो गया है। इसके साथ ही अमेरिकी संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत में आने के बाद बाजार की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। सभी को लग रहा है कि रकम की उपलब्धता बनी रहेगी और भारत में टीकाकरण की शुरुआत बस अब कुछ दिनों की बात रह गई है।' खबरों के अनुसार दिसंबर तिमाही में निफ्टी 50 कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में वृद्धि दर दो अंकों में रह सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग में उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर संकेत मजबूत रहने और कंपनियों के वित्तीय नतीजे बेहतर रहने की उम्मीदों के दम पर बाजार की शुरुआत दमदार रही है। मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में नतीजे आने की रफ्तार तेज होने से किसी किसी शेयरों में अनिश्चितता दिख सकता है। उन्होंने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजरें होंगी।
|