फ्यूचर ग्रुप: जनवरी के अंत तक बिक्री सामान्य होने के आसार | एजेंसियां / नई दिल्ली January 10, 2021 | | | | |
फ्यूचर ग्रुप को उम्मीद है कि वैश्विक महामारी से संबंधित बाधा से पहुंचे खासे नुकसान के तकरीबन एक साल बाद जनवरी के आखिर तक इसके खुदरा कारोबार की बिक्री सामान्य स्तर पर लौट आएगी। यह कहना है फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक और समूह के मुख्य कार्याधिकारी किशोर बियाणी का। उन्होंने कहा कि बिग बाजार, एफबीबी, सेंट्रल और नीलगिरि जैसे प्रसिद्ध खुदरा मंचों का संचालन करने वाले फ्यूचर ग्रुप को बिक्री कोविड से पहले के तकरीबन 60 प्रतिशत स्तर तक पहुंचती हुई दिखाई दी है और कारोबार काफी हद तक सामान्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्टोरों में स्टॉक वैश्विक महामारी से पहले के लगभग 80 प्रतिशत स्तर पर हैं।
बियाणी ने कहा कि हमारे सभी स्टोर अब चालू हैं और हमारी बिक्री अब 50 से 60 प्रतिशत (कोविड से पहले) के स्तर तक पहुंच गई है। स्टोरों में अब स्टॉक भी जा रहा है। मुझे लगता है कि हम पहले जिस निम्न स्तर पर थे (महामारी के दौरान), उससे तकरीबन 70 से 80 प्रतिशत स्तर पर हैं। फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों और प्रवर्तकों पर कुल मिलकार 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण है। आपूर्ति और स्टॉक की स्थिति के संबंध में बियाणी ने कहा कि जब हमने शुरुआत की (लॉकडाउन के बाद) उस समय जहां थे, उसके मुकाबले हम काफी बेहतर स्थिति में हैं। हम कारोबार को काफी हद तक सामान्य कर चुके हैं। अलबत्ता खुदरा स्टोरों में लोगों की भीड़ बढऩे में कुछ वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और अन्य वजहों से हम ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पा रह है। जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक यह 100 प्रतिशत नहीं हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि हम उसी तर्ज पर लौट रहे हैं।
पिछले सालों की तरह फ्यूचर ग्रुप 26 जनवरी को अपने सालाना बिक्री कार्यक्रम - सबसे सस्ता दिन की भी तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान बियाणी को लोगों की भीड़ में खासा इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंनें कहा कि 26 जनवरी के लिए हम विक्रेताओं और बैंकों से बात कर रहे हैं तथा काफी सारा माल तैयार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि 26 जनवरी से हम पूरी तरह सामान्य या सामान्य से बेहतर हो जाएंगे। फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़े ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जियो मार्ट को आपूर्ति करने के अलावा हम आंतरिक रूप से भी उनके साथ काफी आपूर्ति पर काम कर रहे हैं।
फ्यूचर ग्रुप को अपनी खुदरा परिसंपत्ति बेचने के लिए 3.4 अरब डॉलर के सौदे के वास्ते जल्द ही नियामकीय अनुमति मिलने की उम्मीद है।
|