सेंसेक्स आज 121 अंकों की बढ़त लेकर 11,067 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद 11,055 के निचले स्तर पर फिसल गया। निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सूचकांक में तेजी का रुख दिखा और यह 11,319 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। अब 11 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स 337 अंकों की तेजी लेकर 11,284 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 122 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंफ्रा करीब 7 फीसदी की तेजी लेकर 687 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टेट बैंक 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर 1342 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल ऐंड टी, डीएलएफ, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर 5-5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर क्रमशः 876 रुपये, 247 रुपये, 283 रुपये व 1409 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब 5-5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 228 रुपये व 447 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस साढ़े चार फीसदी चढ़कर 597 रुपये पर कारोबार कर रहा है। विप्रो 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 288 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और स्टरलाइट के शेयर करीब 4-4 फीसदी चढ़कर क्रमशः 203 रुपये, 252 रुपये व 416 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी और ओएनजीसी के शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर क्रमशः 1809 रुपये व 879 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रैनबैक्सी, बीएचईएल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर करीब 3-3 फीसदी की तेजी लेकर क्रमशः 192 रुपये, 1673 रुपये व 464 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि आईटीसी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 189 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही सन फार्मा करीब 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 1225 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
