बीएसई में मोबाइल पर कारोबार 11 गुना बढ़ा | सुंदर सेतुरामन / तिरुवनंतपुरम January 07, 2021 | | | | |
मोबाइल फोन के जरिये होने वाला नकदी बाजार कारोबार पिछले पांच साल में करीब 11 गुना तक बढ़ा है। स्मार्टफोन की मजबूत पहुंच, कम डेटा शुल्कों और तेजी से मजबूत हो रहे इक्विटी बाजारों की वजह से इस कारोबार में तेजी आई है।
मोबाइल फोन के जरिये होने वाले नकदी बाजार सौदों की भागीदारी बीएसई पर जनवरी 2016 में 1.5 प्रतिशत थी। दिसंबर 2020 में यह बढ़कर 16.6 प्रतिशत हो गई। एनएसई पर यह 2.7 प्रतिशत से बढ़कर 23.09 प्रतिशत हो गई, जो समान अवधि के दौरान 8.5 गुना की वृद्घि है।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि मोबाइल ट्रेडिंग में वृद्घि के लिए सबसे बड़ा कारक आसान प्लेटफॉर्म था। येस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत प्रभाकरण ने कहा, 'सबसे बड़ा बदलाव डिजिटल खाता खोलने में नियामक का सहायक रुख था। नियामक ने ऑनलाइन खाते खोलने के लिए आधार को इस्तेमाल किए जाने की अनुमति दी थी। एक बार जब ग्राहक बगैर किसी प्रबंधक की सहायता के स्वयं ही कारोबार शुरू कर देते हैं तो ब्रोकर भी ग्राहकों को स्वयं कारोबार की अनुमति देने पर जोर देते हैं।' प्रभाकरण ने कहा कि जब ब्रोकरों ने प्रौद्योगिकी पर ज्यादा निवेश शुरू किया तो उन्होंने महसूस किया कि निवेशक डिजिटल माध्यम को ज्यादा तेजी से अपनाएंगे।
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से डीलिंग रूम की उपलब्धता सीमित हो गई थी और डीलरों के जरिये होने वाला कारोबार मोबाइलों पर केंद्रित हो गया। जीरोधा के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी नितिन कामत ने कहा, 'हमारा 80 प्रतिशत व्यवसाय मोबाइल फोन के जरिये हुआ।'
शुरू में ग्राहक ऑर्डर प्लेस करने के लिए डीलरों की मदद से ब्रोकरों की सीटीसीएल प्रणालियों का इस्तेमाल करते थे। सीटीसीएल कम्प्यूटर-टु-कम्प्यूटर लिंक नेटवर्क है, जिसे ब्रोकरों के डीलरों द्वारा संचालित किया जाता है। संस्थागत निवेशक और ज्यादा सक्रिय कारोबारी एक्सचेंजों पर बड़े आकार के सौदे करने के लिए को-लोकेशन सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मार्च के निचले स्तरों से भारी तेजी के बाद 2020 में इक्विटी बाजारों में छोटे निवेशकों का प्रवेश बढ़ा है और इस वजह से भी मोबाइल के जरिये ट्रेडिंग का रुझान बढ़ा है।
सेंसेक्स मार्च के निचले स्तरों से अब तक 85 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मोबाइल-आधारित ट्रेडिंग पहली बार बाजार में प्रवेश करने वाले लोगों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। नए डीमैट खातों में अच्छी तेजी आई है और मौजूदा ग्राहक आधार में कुल कारोबारी गतिविधि बढ़ी है।
5पैसा डॉटकॉम के मुख्य कार्याधिकारी प्राकर्ष गगडानी ने कहा, 'छोटे निवेशकों की भागीदारी कोविड-19 के दौरान 40 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई। मोबाइल-आधारित डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों की सक्रियता बढऩे से नए क्षेत्रों और उत्साही निवेशकों से भागीदारी को बढ़ावा मिला है।'
बाजार कारोबारियों का कहना है कि मोबाइल कारोबार में वृद्घि से उन्हें लागत बचाने और त्रुटिपूर्ण सौदों की संख्या घटाने में मदद मिली है। हालांकि मोबाइल के जरिये शेयर ट्रेडिंग अभी भी बड़े शहरों तक सीमित है, भले ही छोटे शहरों से नए डीमैट खातों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
|