जियो से देश भर में करें मुफ्त कॉल | अनीश फडणीस / मुंबई December 31, 2020 | | | | |
रिलायंस जियो के ग्राहकों को 1 जनवरी से किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने के लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे। इस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने आज घोषणा की कि वह इंटरकनेक्ट यूसिज चार्ज (आईयूसी) खत्म कर रही है। हालांकि अब तक भी जियो से जियो फोन पर वॉयस कॉल का कोई पैसा नहीं लगता था, लेकिन इस दूरसंचार कंपनी ने पिछले साल ग्राहकों से मुफ्त सीमा से अधिक बात करने के लिए टॉप अप फीस वसूलना शुरू किया था। कंपनी के एक कार्याधिकारी ने कहा कि अब यह शुल्क खत्म हो जाएगा।
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वी) पहले ही अपने 4जी ग्राहकों को असीमित कॉल के साथ बंडल प्लान मुहैया करा रही हैं। ये कंपनियां 2जी सेवा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से वॉयस कॉल के पैसे वसूल कर रही हैं। किसी भी दूरसंचार कंपनी को अपने नेटवर्क से दूससे सेवा प्रदाता के नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना पड़ता है। पिछले साल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने शून्य आईयूसी शुल्क के क्रियान्वयन को 1 जनवरी, 2021 तक टाल दिया था।
हालांकि दूरसंचार कंपनियों के प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) में गिरावट आएगी। लेकिन इसकी भरपाई बचत से हो जाएगी क्योंकि उन्हें प्रतिस्पर्धी कंपनियों को कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। इस तरह कंपनियों के मुनाफे पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उस कंपनी को लाभ मिलेगा, जिसकेे नेटवर्क पर अन्य नेटवर्क से अधिक कॉल आती हैं। एक विश्लेषक ने कहा कि आईयूसी खत्म होने का असर एयरटेल के लिए मायने नही रखेगा। आईयूसी वोडाफोन आइडिया के लिए कमाई का बड़ा स्रोत है। हालांकि पिछले 12 महीनों में इसके उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आई है, जिससे कंपनी के राजस्व पर असर पड़ सकता है। इसी अवधि के दौरान जियो और एयरटेल दोनों ने नए उपभोक्ता जोड़े हैं।
जियो ने एक बयान में कहा, 'भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई), विधेयक के दिशानिर्देशों के अनुरूप 1 जनवरी 2020 से सभी घरेलू कॉल के लिए आईयूसी खत्म हो जाएंगे। जियो ने वादा किया था कि आईयूसी समाप्त होने के बाद दूसरी दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। कंपनी अपने इस वादे के अनुसार एक बार फिर भारत के अंदर किसी भी कंपनी के नेटवर्क पर गए कॉल के लिए शुल्क नहीं लेगी। जियो से जियो नंबर पर कॉल हमेशा से शुल्क मुक्त रहा है।' वोडाफोन के प्रवक्ता ने कहा कि वी अनलिमिटेड पैक का इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए भारत में दूसरी कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल नि:शुल्क रहा है और 1 जनवरी 2021 से भी यह नि:शुल्क ही रहेगा।
|