दर्जनों कंपनियों में एंट ग्रुप के निवेश की जांच | रॉयटर्स / हॉन्गकॉन्ग December 31, 2020 | | | | |
चीन की प्रमुख कंपनी एंट ग्रुप कंपनी लिमिटेड द्वारा दर्जनों कंपनियों में किए गए निवेश की जांच चीन के नियामकों द्वारा की जा रही है। इस मामले से अवगत तीन लोगों यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे चीन के अरबपति कारोबारी जैक मा के वित्तीय कारोबारी साम्राज्य में दरार बढ़ सकती है। एक सूत्र ने बताया कि नियामक इस बात की जांच कर रहे हैं कि यदि एंट ने बाजार में अनुचित प्रतिस्पर्धा पैदा करने जैसे नियमोंं का उल्लंघन किया है तो क्या उसे अपने कुछ निवेश से बाहर निकलने का निर्देश दिया जाना चाहिए। कंपनी के निवेश मुख्य तौर पर प्रौद्योगिकी एवं फिनटेक क्षेत्र में हैं।
यदि कंपनी को नियामक के आदेश के बाद मजबूरी में अपना निवेश समेटना पड़ता है तो समूह के लिए कुछ आकर्षक निवेश संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। ऐसे में उसे मौजूदा नियामकीय दबाव को कम करते हुए अपने कारोबारी ढांचे को नए सिरे से तैयार करना होगा और अपने प्रमुख उपभोक्ता ऋण कारोबार में अधिक पूंजी लगाना होगा। नियामकीय दबाव में किए गए विनिवेश से देश में तेजी से बढ़ते फिनटेक उद्योग पर एंट का प्रभाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा। फिनटेक श्रेणी में कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने कई निवेश के जरिये मौजूदा के साथ तालमेल बिठाने की बात कही थी। चीन अपने देश में तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट क्षेत्र में प्रतिस्पर्धारोधी व्यवहार पर नकेल कस रहा है। चीन के नियामकों ने पिछले सप्ताह एंट की सहयोगी फर्म अलीबाबा में प्रतिस्पर्धा मामले की जांच करने की घोषणा की थी। साथ ही उसने एंट को अपने ऋण एवं अन्य उपभोक्ता वित्त कारोबार को दुरुस्त करने का आदेश दिया था।
एंट समूह के प्रवक्ता ने रॉयटर्स द्वारा ईमेल के जरिये इस बाबत पूछे गए सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार किया। चाइना सिक्योरिटीज रेग्युलेटरी कमीशन (सीएसआरसी) ने इस बाबत पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। दो सूत्रों ने बताया कि सीएसआरसी मामले की जांच कर रहा है।
|